आउटर दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक फाइनेंसर के ऑफिस में फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई. इस वारदात को बाइक पर आए दो शूटर्स ने अंजाम दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
गौरतलब है कि सुल्तानपुरी इलाके में फाइनेंसर सुशील कुमार को कुछ दिन पहले जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी नाम के नाम से धमकी मिली थी. इसमें 50 लाख रुपये मांगे गए थे. इसी काला जठेड़ी के ठिकाने पर कुछ दिन पहले NIA ने रेड भी की थी.
शुक्रवार को बाइक पर सवार 2 शूटर्स फाइनेंसर के ऑफिस में आए. दोनों हेलमेट लगाए हुए थे. शूटर्स ने पहले फाइनेंसर को आवाज लगाई लेकिन जब वो नहीं निकला तो शूटर्स ने गेट से अंदर फायरिंग की. ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद पीड़ित फाइनेंसर सुशील कुमार ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
अरविंद ओझा