सुल्तानपुरी में फाइनेंसर के ऑफिस में फायरिंग, कुछ दिन पहले मिली थी धमकी

आउटर दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में 2 शूटर्स ने एक फाइनेंसर के ऑफिस में फायरिंग की. दोनों हेलमेट लगाए हुए थे. शूटर्स ने पहले फाइनेंसर को आवाज लगाई लेकिन जब वो नहीं निकला तो शूटर्स ने गेट से अंदर की ओर फायरिंग की. ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisement
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हमलावर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हमलावर

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

आउटर दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक फाइनेंसर के ऑफिस में फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई. इस वारदात को बाइक पर आए दो शूटर्स ने अंजाम दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

गौरतलब है कि सुल्तानपुरी इलाके में फाइनेंसर सुशील कुमार को कुछ दिन पहले जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी नाम के नाम से धमकी मिली थी. इसमें 50 लाख रुपये मांगे गए थे. इसी काला जठेड़ी के ठिकाने पर कुछ दिन पहले NIA ने रेड भी की थी.

Advertisement

शुक्रवार को बाइक पर सवार 2 शूटर्स फाइनेंसर के ऑफिस में आए. दोनों हेलमेट लगाए हुए थे. शूटर्स ने पहले फाइनेंसर को आवाज लगाई लेकिन जब वो नहीं निकला तो शूटर्स ने गेट से अंदर फायरिंग की. ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद पीड़ित फाइनेंसर सुशील कुमार ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement