राजधानी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में शनिवार शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई. शाम करीब 4 बजे बाइक सवार बदमाशों ने एक खड़ी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी. चश्मदीदों के मुताबिक, बदमाशों ने करीब 5 से 6 राउंड गोलियां चलाईं और कार में आग लगाने की भी कोशिश की.
घटना के वक्त कार में कोई मौजूद नहीं था, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर दी और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस जांच में पता चला कि यह कार त्रिलोकपुरी के रहने वाले संजय नामक व्यक्ति की है. वारदात के बाद बदमाश कार के पास एक पन्ना छोड़ गए जिसमें संजय से पैसों के लेनदेन का जिक्र था.
यह भी पढ़ें: फर्जी वीजा और पासपोर्ट के मामले में US एंबेसी की शिकायत पर केस दर्ज, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच
पत्र की भाषा धमकी भरी है, जिससे पुलिस इसे आपराधिक धमकी और पुरानी रंजिश से जोड़कर भी देख रही है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और यह जांच कर रही है कि संजय का किसी से आर्थिक विवाद था या इस वारदात के पीछे कोई और गहरी साजिश है. इलाके में डर का माहौल है. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Alwar: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर गाड़ी का टायर बदल रहे थे दिल्ली पुलिस के ASI और पत्नी, तेज रफ्तार गाड़ी ने कुचला
हिमांशु मिश्रा