दिल्ली के गांधी नगर में PNB में लगी आग, दमकल की 3 गाड़ियों ने पाया काबू

दिल्ली के गांधी नगर इलाके में शनिवार को पंजाब एंड नेशनल बैंक (पीएनबी) की शाखा में आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया. इस घटना में बैंक का एक हिस्सा और एक एटीएम जल गया. अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद आग लगने के कारणों का पता चलेगा.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

राजधानी दिल्ली के गांधी नगर इलाके में शनिवार को पंजाब एंड नेशनल बैंक (पीएनबी) की शाखा में आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची. इस घटना में बैंक का एक हिस्सा और एक एटीएम जल गया. अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद आग लगने के कारणों का पता चलेगा.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम गांधी नगर इलाके में पंजाब एंड नेशनल बैंक (पीएनबी) की शाखा में आग लग गई. उन्होंने बताया कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन बैंक का एक हिस्सा जल गया. शाम 7.35 बजे शाहदरा के गांधी नगर इलाके में पीएनबी शाखा में आग लगने की सूचना मिली और तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Delhi: यात्रियों से भरी चलती क्लस्टर बस में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे पैसेंजर, देखें VIDEO

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारी अनूप सिंह ने बताया कि एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि आग में बैंक का एक हिस्सा और एक एटीएम जल गया. अनूप सिंह ने आगे बताया कि जांच पूरी होने के बाद आग लगने के कारणों का पता चलेगा.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: गैस लीक होने से नरेला की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 लोगों की मौत, 6 झुलसे

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement