दिल्ली: केंद्रीय सचिवालय की निर्माणाधीन इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं

नई दिल्ली में केंद्रीय सचिवालय की निर्माणाधीन इमारत में रविवार को आग लग गई. आग लगने का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें काले धुएं का गुबार उठते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

नई दिल्ली में केंद्रीय सचिवालय की निर्माणाधीन इमारत में रविवार को आग लग गई. आग लगने का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें काले धुएं का गुबार उठते हुए देखा जा सकता है. फिलहाल आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पा लिया गया है. इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Advertisement

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि रविवार को जनपथ चौराहे के पास एक निर्माणाधीन इमारत में कचरे में आग लग गई. अधिकारियों ने बताया कि हमें एक इमारत में आग लगने के संबंध में कई कॉल मिलीं. हमने छह अग्निशमन वाहनों को घटनास्थल पर भेजा और बाद में पता चला कि आग कचरे में लगी थी. डीएफएस के एक अधिकारी ने कहा, हमारी टीमों ने आग पर काबू पा लिया.

गाजीपुर कूड़े के पहाड़ में लगी आग
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर ‘लैंडफिल’ साइट (कचरा एकत्र करने का स्थान) पर 21 अप्रैल की शाम को भीषण आग लग गई. आग बुझाने के लिए करीब नौ दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गाजीपुर और भलस्वा जैसे प्रमुख लैंडफिल साइट्स में आग लगना कोई नई बात नहीं है. हर साल जब गर्मी का मौसम आता है और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच जाता है, तो लैंडफिल साइट नरक में तब्दील हो जाती है.

Advertisement

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, 'हमें शाम पांच बजकर 22 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली. दो दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के काम पर लगाया गया. आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं. स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया गया है.'

दिल्ली नगर निगम (MCD) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उसने पिछले साल 31 दिसंबर तक गाजीपुर लैंडफिल स्थल को खाली कराने का वादा किया था, लेकिन अपना वादा पूरा नहीं किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement