दिल्ली: शाहदरा में इमारत में लगी भीषण आग, दो लोगों की मौत... तीन को बचाया गया

दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि कुल 9 फायर टेंडर्स मौके पर पहुंचे थे और आग पर काबू पाया. फायर ऑफिसर दीपक हुड्डा ने बताया कि हमें रात लगभग 8:45 बजे आग लगने की सूचना मिली. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 9 गाड़ियों को बिना देर किए मौके पर भेजा गया.

Advertisement
दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी दीपक हुड्डा. (Photo: ANI) दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी दीपक हुड्डा. (Photo: ANI)

aajtak.in

  • दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:35 AM IST

दिल्ली के शाहदरा जिले के ओल्ड गोविंदपुरा इलाके में मंगलवार रात एक इमारत में भीषण आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. शाहदरा के डीसीपी प्रशांत गौतम ने मौतों की पुष्टि की. मृतकों की पहचान तनवीर और नुसरत के रूप में हुई है, जबकि घायलों की पहचान फैजल और आसिफ के रूप में हुई है. 

Advertisement

डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया, 'पुराने गोविंदपुरा स्थित बंद गली के एक घर में आग लग गई. रात लगभग 8:46 बजे आग लगने की सूचना मिली. छह लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. चार लोगों को डॉ. हेडगेवार अस्पताल भेजा गया, जिनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया. मृतकों की पहचान तनवीर और नुसरत के रूप में हुई है. फैजल और आसिफ नाम के घायलों का इलाज चल रहा है. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है और आगे की जांच जारी है.'

यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा का राजनीतिक 'पुण्य' हासिल करने के लिए AAP के बाद लाइन में लगी दिल्ली सरकार

दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि कुल 9 फायर टेंडर्स मौके पर पहुंचे थे और आग पर काबू पाया. फायर ऑफिसर दीपक हुड्डा ने बताया कि हमें रात लगभग 8:46 बजे आग लगने की सूचना मिली. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 9 गाड़ियों को बिना देर किए मौके पर भेजा गया. इस घटना में हमें 2 लोगों के हताहत होने की खबर मिली है. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement