दिल्लीः AAP के चार विधायकों पर FIR, DDMA के नियम न मानने का आरोप

दिल्ली पुलिस ने डिपार्टमेंट ऑफ दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) के आदेशों का उल्लंघन करने पर आम आदमी पार्टी (AAP) के चार विधायकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

Advertisement
AAP के चार विधायकों पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया FIR (फाइल फोटो-PTI) AAP के चार विधायकों पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया FIR (फाइल फोटो-PTI)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:25 AM IST
  • DDMA के नियम न मानने का आरोप
  • पुलिस की अनुमति के बिना जुटाई भीड़
  • एसीपी की उंगली तोड़ने का आरोप

दिल्ली पुलिस ने डिपार्टमेंट ऑफ दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) के आदेशों का उल्लंघन करने पर आम आदमी पार्टी (AAP) के चार विधायकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. 

जिन विधायकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है उनमें अखिलेश त्रिपाठी (मॉडल टाउन), कुलदीप कुमार मोनू (कोंडली), रोहित महरोलिया (त्रिलोक पुरी), राखी बिडलान (मंगोल पुरी) शामिल हैं.

दिल्ली सरकार के 30 सितंबर और 11 अक्टूबर के DDMA के आदेशों की अवहेलना करने को लेकर पुलिस ने आम पार्टी के चार विधायकों के खिलाफ कमला मार्किट थाने में केस दर्ज किया है. इन विधायकों ने सिविक सेंटर पर पुलिस की बिना अनुमति के तकरीबन 2000 से अधिक सफाई कर्मचारियों को इकट्ठा किया था. इसे लेकर यह केस दर्ज किया गया है. 

Advertisement

आरोप है कि इन विधायकों ने बिना पुलिस अनुमति के लोगों को एकत्रित किया और रोड जाम किया. आरोप है कि जब पुलिस ने इसके लिए रोका तो 9 पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया. कमला मार्किट के ACP की उंगलियां तोड़ डालने का भी आरोप है. 

देखें: आजतक LIVE TV

पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ भरतीय दंड संहिता की कई धाराओं और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. उपद्रव करने वाले 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement