DTC ड्राइवर को आया मिर्गी का दौरा, ऑटो से जा भिड़ी बस, एक की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीटीसी के एक बस चालक को मिर्गी का दौरा पड़ा था, जिसके कारण वह बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और यह ऑटो रिक्शा में जा घुसी. बताया गया कि बस ड्राइवर गलत साइड में भी बस चला रहा था. बस और ऑटो के इस एक्सीडेंट में ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई.

Advertisement
बस से एक्सीडेंट में ऑटो ड्राइवर की हुई मौत बस से एक्सीडेंट में ऑटो ड्राइवर की हुई मौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

दिल्ली में बस और ऑटो के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिली है. डीटीसी की एक बस के वाहन से रविवार को ऑटो टकरा गया, जिससे कि 49 वर्षीय एक ऑटो चालक की मौत हो गई. पुलिस की जानकारी के मुताबिक दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के बस चालक को मिर्गी का दौरा पड़ा था, जिसके कारण वह बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और यह ऑटोरिक्शा में जा घुसी.

Advertisement

डीसीपी ने कहा कि राजेश (37) के रूप में पहचाने गए बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. ऑटो रिक्शा चालक की पहचान गौतमपुरी निवासी मामचंद के रूप में हुई. बस ड्राइवर गलत साइड में बस ला रहा था.

हादसे में गई ऑटो ड्राइवर की जान

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि उन्हें सेंट स्टीफेंस अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने पाया कि बस बाराफ खाना चौक की तरफ से गलत कैरिजवे पर आ रही थी और तीस हजारी कोर्ट के निकास द्वार के पास एक ऑटो-रिक्शा से टकरा गई.

ऑटो यात्री के बयान के आधार पर केस दर्ज

पुलिस ने कहा कि एक यात्री की पहचान मोती नगर निवासी शुभम (28) के रूप में हुई है, जिसे मामूली चोटें आई हैं. यात्री के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement