देशभर में इस साल मौसम की आंख-मिचौली जारी है. दिल्ली एनसीआर में भी यही हाल है. राजधानी के कई इलाकों में एक बार फिर से तेज बारिश दर्ज की गई. बारिश होते ही अधिकतम तापमान में भी गिरावट नजर आया, जिसके चलते दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिली है.
इन इलाकों में दर्ज की गई तेज बारिश
दिल्ली-एनसीर में आईटीओ ,लक्ष्मी नगर ,कश्मीरी गेट में तेज बारिश रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में भी बूंदा-बादी के साथ साथ हवाएं चली हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 4 मई तक तक राजधानी और उससे सटे इलाकों में बारिश की स्थिति बनी रहेगी.
अगले कुछ दिन सुहाना बने रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले कुछ दिन अधिकतम तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, 01 मई को न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रह सकता है. इसके अलावा 02 मई को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. राजधानी में अगले कुछ दिन मौसम सुहाना बना रहेगा.
मौसम विभाग के निर्देश
एनसीआर में अगले कुछ दिनों के लिए मौसम विभाग ने कुछ निर्देश भी जाहिर किए हैं. इस दौरान कच्चे घरों, दीवारों और झोपड़ियों को मामूली नुकसान पहुंच सकता है. ऐसी स्थिति आने पर विभाग ने लोगों को घरों के अंदर रहने को कहा है. इस दौरान खिड़कियां और दरवाजे बंद करने के निर्देश दिए हैं. यदि संभव है तो यात्रा से बचने को कहा गया है. मौसम विभाग ने आंधी-तूफान के दौरान सुरक्षित जगह आश्रय लेने की बात कही है.
सुशांत मेहरा