दिल्ली-एनसीआर में लगातार मॉनसूनी बारिश हो रही है. एक हफ्ते से लगभग हर दिन कभी कम तो कभी ज्यादा बारिश का सिलसिला जारी है. दिल्ली और इसके आस-पास के सभी हिस्सों में दोपहर, शाम और रात के समय अलग-अलग तीव्रता की मॉनसूनी बारिश हो रही है. 12 और 13 अगस्त को भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की से तेज बारिश देखने को मिली है. इसमें नोएडा, गाजियाबाद, फ़रीदाबाद और गौतमबुद्धनगर शामिल हैं. इस बीच मौसम विभाग ने 14-15 अगस्त को भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में आयोजित होने वाले भव्य समारोह में बारिश खलल डाल सकती है.
स्वतंत्रता दिवस समारोह पर बारिश का खतरा
बता दें कि 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में भव्य आयोजन होता है, लेकिन इस बार मॉनसूनी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. दिल्ली में पिछले कई दिनों से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है, जो इस हफ्ते भी जारी रहने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 15 अगस्त को मध्यम बारिश के आसार हैं, जो समारोह में खलल डाल सकती है. हालांकि, बारिश किस वक्त होगी, ये कहना अभी मुश्किल है. नोएडा में भी इस दिन बिजली, आंधी और बारिश के आसार हैं.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
इस हफ्ते कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर का मौसम?
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में अगले तीन दिन यानी 14 से 16 अगस्त तक राजधानी से तेज बारिश के आसार हैं. इसके बाद 17 अगस्त को हल्की बारिश के साथ ये सिलसिला 19 अगस्त तक जारी रहेगा. वहीं, नोएडा-गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में पूरे हफ्ते बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. तापमान की बता करें तो यहां अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
क्यों हो रही लगातार बारिश?
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पूर्वोत्तर राजस्थान और इससे सटे दिल्ली क्षेत्र पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. पिछले एक हफ्ते से मॉनसून ट्रफ राजधानी दिल्ली के बेहद करीब बनी हुई है. यह स्थिति 16 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है. इन दोनों प्रणालियों के संयुक्त प्रभाव में दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में इस पूरे हफ्ते सक्रिय मॉनसून की स्थिति बनी रहेगी.
14 और 16 अगस्त के बीच बारिश की तीव्रता और फैलाव ज्यादा होगा. जिससे स्वतंत्रता दिवस की सुबह लाल किले पर होने वाले भव्य समारोह के दौरान बारिश होने का खतरा बना हुआ है.
aajtak.in