दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने खोला खाता

आम आदमी पार्टी के शिक्षक संगठन AATDA ने चुनाव में डॉ सीमा दास को मैदान में उतारा था. डॉ दास हिंदू कॉलेज में राजनीति विज्ञान की प्रोफेसर हैं. इस बार डॉ दास ने 3100 से अधिक मतों के साथ चुनाव जीता है.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

आम आदमी पार्टी की टीचर्स विंग (AATDA) ने अपने पहले शैक्षणिक चुनावों में खाता खोला है. दिल्ली विश्वविद्यालय कार्यकारी परिषद चुनाव में पार्टी ने शुक्रवार को भारी मतों से जीत हासिल की है. AATDA ने कार्यकारी परिषद चुनावों के लिए हिंदू कॉलेज में राजनीति विज्ञान की प्रोफेसर डॉ सीमा दास को मैदान में उतारा था, जिन्होंने 3100 से अधिक मतों से जीत हासिल की है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के शिक्षक संगठन एकेडमिक्स फॉर एक्शन एंड डेवलेपमेंट टीचर्स एसोसिएशन (AATDA) के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. आदित्य नारायण मिश्रा ने कहा कि पार्टी अकादमिक परिषद के चुनावों में उनके सभी पांचों उम्मीदवारों की जीत तय है. दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद का चुनाव हर दो साल में होता है. इसमें 70 कॉलेजों के 12 हजार से अधिक शिक्षकों ने 21 सदस्यीय कार्यकारी परिषद के लिए दो शिक्षक प्रतिनिधियों का चुनाव करने के लिए मतदान किया, जो विश्वविद्यालय का सर्वोच्च निर्णय लेने वाला निकाय है. 

आम आदमी पार्टी के शिक्षक संगठन AATDA ने चुनाव में डॉ सीमा दास को मैदान में उतारा था. डॉ दास हिंदू कॉलेज में राजनीति विज्ञान की प्रोफेसर हैं. इस बार डॉ दास ने 3100 से अधिक मतों के साथ चुनाव जीता है.

AATDA के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. आदित्य नारायण मिश्रा ने कहा कि हम विश्वविद्यालय के शिक्षकों को हमारे उम्मीदवारों को पूरे दिल से वोट और समर्थन देने के लिए धन्यवाद देते हैं.

Advertisement

कार्यकारी परिषद में डॉ. सीमा दास की जीत एडहॉक को समाहित करने के मुद्दे की दिशा में काम करने के हमारे संकल्प को मजबूत करेगी. विश्वविद्यालय के घोर निजीकरण मॉडल का विरोध करेगी. हमारे अकादमिक परिषद के उम्मीदवार डॉ आलोक रंजन पांडे, सुश्री ममता चौधरी, डॉ राम किशोर यादव, डॉ सुनील कुमार और डॉ चंदर मोहन नेगी भी आसानी से चुनाव जीतेंगे.

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement