RML के दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली में मरीजों की संख्या 1500 के पार

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है. सोमवार को राजधानी में 356 केस सामने आए.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

  • दोनों डॉक्टरों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया
  • सीएम ने राजधानी में बढ़ते मामलों पर चिंता जताई

कोरोना के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में 1500 से ज्यादा कोरोना संक्रमित केस आ चुके हैं. इस बीच RML के दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इधर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है. सोमवार को राजधानी में 356 केस सामने आए. उन्होंने कहा कि पिछले 2 महीनों में विदेश से काफी लोग दिल्ली आए. इसके अलावा यहां पर मरकज वाली घटना हुई. इससे बोझ पड़ा. इन कारणों से दिल्ली में केस बढ़े, लेकिन हम संभाल लेंगे.

Advertisement

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के केस 10 हजार से ज्यादा हो चुके हैं. हर रोज कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. एक ओर जहां शुरुआती दौर में कोरोना के मामलों की संख्या 24 घंटे में 300 से 500 तक बढ़ती थी तो वहीं अब ये रफ्तार पकड़ चुकी है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बीते दो से तीन दिनों में हर रोज कोरोना के 1000 से ऊपर केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामलों में और तेजी आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि 24 घंटे में कोरोना के 1211 केस सामने आए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement