दिल्ली: टोल प्लाजा के कैश‍ियर और गार्ड की गोली मारकर हत्या

यह वारदात सुबह लगभग साढ़े सात बजे हुई. लूट के इरादे से बदमाश ने हेड कैश‍ियर मनमोहन शर्मा और गार्ड महिपाल सिंह के घर में घुसे और उन्हें गोली मार दी. दोनों को नजदीक के अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

Advertisement
बदमाश लूट के इरादे से आए थे बदमाश लूट के इरादे से आए थे

रोहित गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

साउथ दिल्ली के बदरपुर इलाके में टोल प्लाजा में काम करने वाले दो कर्मचारियों की बदमाशों ने रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने टोल प्लाजा के कैश‍ियर और गार्ड को उनके घर में घुसकर गोली मारी.

यह वारदात सुबह लगभग साढ़े सात बजे हुई. लूट के इरादे से बदमाश ने हेड कैश‍ियर मनमोहन शर्मा और गार्ड महिपाल सिंह के घर में घुसे और उन्हें गोली मार दी. दोनों को नजदीक के अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. अभी तक पुलिस आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है. बदमाश जो बैग लेकर भागे थे, वे खाली मिले हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है जिस जगह पर ये घटना हुई है, वहां एमसीडी का दफ्तर है. यहां एमसीडी ने 5 कमरे किराए पर लिए गए थे और टोल का कैश भी यही रखा जाता है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement