मई का महीना जहां लू और चिलचिलाती धूप के लिए जाता है, वो उतना ही कूल-कूल महसूस हो रहा है. दिल्ली के लिए इस सीजन में अप्रैल का महीना भी काफी आरामदायक रहा. पूरे महीने में सिर्फ एक दिन 26 अप्रैल 2024 को 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसके बाद पारा गिर गया और पिछले 5 दिनों से सामान्य से नीचे बना हुआ है. अधिकतम तापमान में करीब 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. आज यानी 3 मई को भी दिन की शुरुआत नरम मौसम से हुई.
मई में कूल-कूल हुई दिल्ली
मौसम विभाग के मुताबिक, आज (3 मई) दिन का तापमान 38 डिग्री जा सकता है. हालांकि ये 2 मई के तापमान से 3 प्वाइंट ज्यादा रहेगा. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज आसमान साफ रहेगा, जिससे तापमान बढ़ने की उम्मीद है. इसके साथ ही आज तेज़ सतही हवाएं चलेंगी. हालांकि अब हर दिन तापमान में बढ़त दर्ज की जा सकती है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंच सकता है.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
वीकेंड पर बारिश के साथ बढ़ेगी गर्मी
वीकेंड पर हल्की बारिश की संभावना है लेकिन तापमान में बड़ी बढ़त देखी जा सकती है. शनिवार और रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है. यानी कहा जा सकता है कि दिल्ली में गर्मी का सितम शुरू होने वाला है. 8 मई तक दिल्ली का तापमान 40 के पार जा सकता है. वीकेंड के बाद से दिल्ली में फिलहाल तेज हवाओं या बारिश की संभावना नहीं है.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
पिछले साल भी मई में था फरवरी जैसा मौसम!
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, 1 मई को दिन का तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था, जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम था. 2 मई को सुबह न्यूनतम तापमान भी 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. इस साल मई महीने की शुरुआत पिछले साल की तरह ही ठंडी रही है. बता दें, पिछले साल 1 मई 2023 को अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य तापमान से 12 डिग्री सेल्सियस कम था.
aajtak.in