रविवार को दिल्ली में ड्राई डे, केजरीवाल सरकार ने जारी किया आदेश

दिल्ली में छठ पूजा (chhath puja 2023) वाले दिन 19 नवंबर को दिल्ली में शराब बिक्री बंद रहेगी. इसको लेकर केजरीवाल सरकार ने आदेश जारी कर दिया है. दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया है कि छठ महापर्व वाले दिन को ड्राई डे (dry day) घोषित किया गया है.

Advertisement
दिल्ली में संडे को ड्राई ढे घोषित किया. (Representational image) दिल्ली में संडे को ड्राई ढे घोषित किया. (Representational image)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

दिल्ली सरकार ने छठ पूजा वाले दिन को ड्राई डे घोषित कर दिया है. दिल्ली के आबकारी विभाग के कमिश्नर ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. इस आदेश में कहा गया है कि 19 नवंबर रविवार को लाइसेंसधारी शराब दुकानें बंद रहेंगी. इसी दिन विश्व कप फाइनल मैच भी होगा. 

बता दें कि दिल्ली में पूर्वांचल की बड़ी आबादी निवास करती है, जो राजनीतिक पार्टियों के लिए एक बड़ा वोटबैंक भी है. बीते महीने कांग्रेस के नेताओं ने उपराज्यपाल से मिलकर छठ पूजा के दिन ड्राई डे घोषित करने की मांग भी की थी.

Advertisement

छठ पूजा को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया है कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने इस साल छठ पूजा के लिए 10 सूत्रीय योजना तैयार की है. छठ को लेकर घाटों का निर्माण और घाटों पर रोशनी व शौचालय सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में छठ घाटों पर सियासत, सोमनाथ भारती बोले- ऊंचाई से पानी गिरने पर होता है झाग, हानिकारक नहीं

आप एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा है कि छठ महापर्व के लिए तैयारियां की गईं हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 10 सूत्रीय योजना की घोषणा की है. इसके तहत उत्कृष्ट घाटों का निर्माण किया जाएगा. टेंट की व्यवस्था की जाएगी. सुबह और रात में रोशनी की व्यवस्था की जाएगी. हर घाट पर शौचालय की सुविधा होगी.

यह भी पढ़ेंः बार और रेस्त्रां में भी नहीं परोसी जाएगी शराब, 26 जनवरी को लेकर दिल्ली सरकार का अहम फैसला

Advertisement

घाटों पर पानी की व्यवस्था की जा रही है. इसी के साथ एंबुलेंस भी तैनात की जाएगी, ताकि किसी भी मेडिकल इमरजेंसी में कोई परेशानी न हो. वहां डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे. लोगों की मांग पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं. लोगों के घरों के पास घाटों का निर्माण कराया जा रहा है.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने सभी विधायकों, पार्षदों, वार्ड अध्यक्षों, संगठन सचिवों और स्वयंसेवकों को लोगों की सेवा के लिए 24 घंटे घाटों पर मौजूद रहने को कहा है. बता दें कि छठ पूजा 17 नवंबर से शुरू होकर 20 नवंबर तक चलेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement