आज से छठ महापर्व शुरू हो गया है. छठ की तैयारी के लिए राजधानी दिल्ली में तमाम इंतजाम किए गए हैं लेकिन कालिंदी कुंज घाट पर यमुना बदहाल नजर आ रही हैं. यमुना में अभी भी जहरीला झाग फैला हुआ है. यूं तो यमुना को साफ सुथरा और बेहतर करने के कई बार दावे और वादे किए गए हैं लेकिन यमुना की बदहाल स्थिति बीते कई वर्षों से बरकरार है.
वही छठ पर्व रविवार को है छठ से पहले भक्तों का यमुना किनारे आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है और भक्त गंदी यमुना में ही स्नान कर अपनी परंपरा के अनुसार अपनी पूजा की विधि करने शुरू कर चुके हैं.
सोमनाथ भारती बोले- झाग खतरनाक नहीं
वहीं दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने कहा, "1200 ऐसे घाट बनाए हैं जो कि यमुना के किनारे नहीं है. हमने कोशिश की है ज्यादातर लोगों को अपने घर के आसपास ही छठ घाट मिल जाए उन्हें यमुना तक ना आना पड़े... कलिंदी कुंज बैराज के पास झाग इसलिए उत्पन्न होता क्योंकि यहां बैराज से ऊंचाई से पानी गिरता है जिस कारण से झाग होता है. यहां की झाग नुकसानदायक नहीं है. हम प्रयास कर रहे हैं कि फूड क्वालिटी केमिकल का छिड़काव करके फोम को खत्म कर दें."
सोमनाथ भारती ने कहा, 'जल बोर्ड के अधिकारियों ने हमें यह भी बताया कि यूपी में गोवर्धन के आसपास इससे कहीं ज्यादा फोम बनता है क्योंकि वहां भी यमुना जी एक ऊंचाई से गिरती हैं. कोई बात नहीं छठी मैया और भगवान सूर्य का आशीर्वाद आम आदमी पार्टी और श्री अरविंद केजरीवाल जी के साथ हमेशा है और इस बार इस फोम का हमेशा के लिए इलाज कर देंगे.'
आतिशी बोलीं- दो दिनों में साफ हो जाएगा झाग
वहीं दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि अगले एक या दो दिनों में यमुना पर जहरीला झाग साफ हो जाएगा और उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से नदी में गंदा पानी छोड़ने पर रोक लगाने को कहा. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने छठ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की है. चार दिवसीय त्योहार, जिसमें भक्त उपवास करते हैं और आखिरी दो दिन सूर्य देव को 'अर्घ्य' देते हैं. लोग बुराड़ी जैसे घाटों पर प्रार्थना करने के लिए बड़ी संख्या में इकट्ठा होते हैं.
आतिशी ने कहा, 'यमुना नदी में फैला झाग साफ करने का काम चल रहा है. दिल्ली जल बोर्ड की टीमें नावों का उपयोग करके झाग हटाने के लिए रसायनों और एंजाइमों का छिड़काव कर रही हैं. झाग एक या दो दिनों में साफ हो जाएगा. लेकिन मैं उत्तर प्रदेश से आग्रह करना चाहती हूं कि प्रदूषित पानी नदी में न छोड़ा जाए.' आतिशी ने कहा, "नदी के कालिंदी कुंज की तरफ जो पानी आ रहा है, वह उत्तर प्रदेश बैराज से आ रहा है."
छठ के दिन ड्राई डे घोषित
इस बीच छठ पूजा के दिन को दिल्ली सरकार ने ड्राई डे घोषित कर दिया है. दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग के कमिश्नर ने एक आदेश जारी किया है जिसके मुताबिक, 19 नवम्बर, रविवार को लाइसेंसधारी शराब दुकानें बंद रहेंगी.
दिल्ली पुलिस ने बनाए कंट्रोल रूम
छठ पूजा मनाने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए दिल्ली पुलिस प्रदेश में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती कर रही है, साथ ही दो बड़े रेलवे स्टेशनों पर विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं और लोगों के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने और प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में लोगों की मदद के लिए महिलाओं समेत अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों, राजकीय रेलवे पुलिस के जवानों, स्काउट्स एवं गाइड्स मौजूद रहेंगे.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'आनंद विहार और नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ को प्रबंधित करने तथा किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए एक विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर भी सार्वजनिक किया गया है. किसी को भी कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.'
aajtak.in