आम आदमी पार्टी के सीलमपुर से विधायक हाजी इशराक एक बार फिर चर्चा में हैं. आप विधायक इशराक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने विधानसभा क्षेत्र में सीलिंग तोड़ते नजर आ रहे हैं.
विधायक इशराक को अपने इस कृत्य पर कोई अफसोस नहीं है. आजतक से बात करते हुए विधायक हाजी इशराक ने कबूल किया कि रविवार की रात लगभग 8 बजे उन्होंने ही सीलिंग तोड़ी. हालांकि, विधायक ने इसे गलत मानने से इनकार कर दिया.
गौरतलब है कि दिल्ली में अवैध निर्माण का मसला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया था. हाइकोर्ट ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई के लिए एमसीडी को 2005 में ही निर्देशित किया था. हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद जब एमसीडी ने कार्रवाई नहीं की और उसका रुख लचीला बना रहा, तो मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा.
सुप्रीम कोर्ट ने सन 2006 में अवैध निर्माण की सीलिंग करने के आदेश जारी किए. इसके बाद दुकानों या कॉमर्शियल प्रॉपर्टी को सीलिंग से बचाने के लिए सरकार ने बीच का रास्ता निकालते हुए कन्वर्जन चार्ज का प्रावधान कर कारोबारियों को राहत दिलाने का प्रयास किया.
बाद में कड़ा रुख अपनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे पर मॉनिटरिंग कमेटी गठित कर सीलिंग करने को कहा. इस मुद्दे पर 15 जनवरी को दिल्ली विधानसभा में हंगामा भी हुआ था. सीलिंग के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई. आप और बीजेपी विधायकों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था.
हंगामें के कारण चंद घंटों में कई दफे विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी. हंगामा इतना बढ़ गया था कि विपक्ष के दो विधायकों को मार्शल बुलाकर विधानसभा से बाहर निकलवाना पड़ गया था
पंकज जैन