Delhi Rains: दिल्ली के आसमान में बादलों का डेरा, लेकिन बारिश पर क्या है अपडेट? IMD ने बताया

Delhi Rain Weather Update: देशभर के कई राज्यों में इन दिनों बारिश हो रही है. हालांकि, दिल्लीवासियों को पूरे सीजन ज्यादा बरसात देखने को नहीं मिली है. पिछले 14 सालों में अगस्त महीने में दिल्ली में सबसे कम बरसात रिकॉर्ड की गई. आने वाले तीन दिनों तक दिल्ली में बरसात के आसार नहीं हैं. हालांकि, बादल छाए रहेंगे.

Advertisement
Delhi Weather Forecast Delhi Weather Forecast

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

Delhi Weather Update:  देशभर में मॉनसून विदाई की ओर है. इस बार कई राज्यों में जमकर बारिश हुई, तो वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उम्मीद के मुताबिक बरसात नहीं हुई. पिछले 14 सालों में अगस्त महीने में दिल्ली में सबसे कम बरसात रिकॉर्ड की गई. आने वाले तीन दिनों तक दिल्ली में बरसात के आसार नहीं हैं. हालांकि, आसमान में बादल छाए रहेंगे.

Advertisement

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. काले बादल छाए रहेंगे. शुक्रवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने वाला है. वहीं, शुक्रवार और शनिवार को भी बादल छाए रहने के आसार हैं. इस दौरान बारिश नहीं होगी.

राजधानी में रविवार को हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. 4 सितंबर को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा. सोमवार और मंगलवार को भी हल्की बारिश के आसार हैं. 

Delhi Weather Today

कम बारिश के पीछे क्या वजह?
मौसम विशेषज्ञ बारिश की कमी के पीछे वजह पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर तीन कम दबाव वाले क्षेत्रों को बता रहे हैं. इसके चलते मॉनसून की ट्रफ मध्य भारत की ओर खिंच गई और लंबे समय तक इसने उत्तर की ओर बढ़ने नहीं दिया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि उत्तर पश्चिम भारत में मॉनसून की गतिविधि कुछ दिनों तक मंद रहेगी. IMD के आंकड़ों के अनुसार, सफदरजंग वेधशाला ने इस महीने अब तक सामान्य 233.1 मिमी के मुकाबले 41.6 मिमी बारिश दर्ज की है. आम तौर पर, शहर में अगस्त में 247 मिमी वर्षा होती है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement