Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की एयर क्वालिटी (Delhi AQI) लगातार पिछले कई दिनों से 'बहुत खराब' कैटेगरी में बनी हुई है. गुरुवार सुबह पांचवें दिन भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 'बहुत खराब' ही दर्ज किया गया. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सुबह लगभग साढ़े छह बजे 362 दर्ज किया गया.
इससे पहले बुधवार को एयर क्वालिटी में कुछ सुधार देखा गया था. हालांकि, आज कल की तुलना में भी सुधार आया है. बुधवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 375 पर था. वहीं, मंगलवार को यह 403 पर था. बता दें कि 375 एक्यूआई भी 'बहुत खराब' कैटेगरी में आता है, जबकि 400 से ऊपर का एक्यूआई 'गंभीर' कैटेगरी में दर्ज किया जाता है.
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की वजह से स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. नोएडा और मुजफ्फरनगर में भी इस आदेश को लागू किया गया है. गुरुग्राम सहित एनसीआर में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल, कालेज और शिक्षण संस्थान आगामी आदेशों तक रखने के आदेश सुना दिए गए हैं. इसके अलावा, निर्माण कार्य पर भी 21 नवंबर तक रोक लगा दी गई है लेकिन परिवहन और रक्षा संबंधी परियोजनाओं को इससे छूट मिली है. दिल्ली के 11 कोयला आधारित बिजली संयंत्रों में से केवल पांच को ही संचालित करने की अनुमति दी गई है. दिवाली के त्योहार के बाद से ही दिल्ली में जहरीली धुंध छाई हुई है.
21 नवंबर तक दिल्ली-एनसीआर में 50 फीसदी स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम मोड में काम करने को कहा गया है. वर्क फ्रॉम होम मोड न सिर्फ सरकारी बल्कि प्राइवेट ऑफिसेस में भी लागू होगा. वहीं, गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली में सारे ट्रकों की एंट्री पर 21 नवंबर तक रोक लगा दी गई है. इसमें सिर्फ जरूरी सामानों को ढोने वाले ट्रकों को ही छूट दी गई है.
यूपी में पहला एयर पॉल्यूशन कंट्रोल टावर शुरू
वहीं, उत्तर प्रदेश का पहला वायु प्रदूषण नियंत्रण टावर बुधवार को नोएडा में खुल गया. अधिकारियों ने बताया कि पॉश सेक्टर 16ए में स्थित 20 मीटर ऊंचा नौ मीटर डायमीटर वाला टावर अपने आसपास के एक वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में हवा को फिल्टर कर सकता है. टावर भेल और नोएडा प्राधिकरण के संयुक्त प्रयासों के बाद लगाया गया है. इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने मंत्री कृष्ण पाल, गौतम बौद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा, नोएडा के विधायक पंकज सिंह और नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी की मौजूदगी में किया.
aajtak.in