दिल्ली में G20 समिट से पहले 'कारकेड' रिहर्सल आज, इन रास्तों पर जाने से बचें वाहन चालक

आगामी 8 से 10 सितंबर को जी20 समिट को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. दिल्ली पुलिस ने आज रविवार के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी है. इसमें कई रूट्स पर ट्रैफिक डायवर्जन की बात कही गई है. वाहन चालकों से इन रास्तों पर न जाने का अनुरोध किया गया है. पुलिस ने कहा है कि रिहर्सल के लिए सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक कई जगहों पर ट्रैफिक कंट्रोल किया जाएगा और वहां रूट डायवर्जन रहेगा.

Advertisement
आज दिल्ली में कई रास्तों पर रहेगा रूट डायवर्जन (फाइल फोटो) आज दिल्ली में कई रास्तों पर रहेगा रूट डायवर्जन (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

दिल्ली पुलिस ने आगामी 8 से 10 सितंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले जी20 समिट से पहले रविवार को 'कारकेड' रिहर्सल को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इसमें पुलिस ने कहा है कि रिहर्सल के लिए सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक कई जगहों पर ट्रैफिक कंट्रोल किया जाएगा और वहां रूट डायवर्जन रहेगा. इसको ध्यान में रखते हुए वाहन चालकों को कुछ समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement

दरअसल, बैठक में आने वाले मेहमानों के लिए होटल से लेकर बैठक की जगह तक पहुंचने के लिए दिल्ली पुलिस ने खास रोडमैप तैयार किया है. इसी को चेक करने के लिए आज पुलिस के जवान कारकेड रिहर्सल करेंगे. लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. इसमें उन मार्गों का उल्लेख किया गया है, जहां ये रिहर्सल किया जाएगा.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक एडवाइजरी में कहा गया है कि जिन सड़कों पर ट्रैफिक कंट्रोल किया जाएगा, उनमें सरदार पटेल मार्ग-पंचशील मार्ग, तीन मूर्ति मार्ग, बाराखंभा रोड ट्रैफिक सिग्नल, जनपथ-कर्तव्य पथ, विवेकानंद मार्ग, लोधी रोड फ्लाईओवर के नीचे, शांति वन चौक, जोसेफ टीटो मार्ग-सिरी फोर्ट रोड, प्रेस एन्क्लेव रोड-लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, सी-हेक्सागोन, मथुरा रोड और सलीम गढ़ बाईपास शामिल है.

पुलिस ने वाहन चालकों को एडवाजरी के हिसाब से प्लान बनाने को कहा है. वाहन चालकों को इन मार्गों और जंक्शनों पर दिग्गतों का सामना करना पड़ सकता है. पुलिस ने मोटर चालकों से अनुरोध किया है कि वे धैर्य रखें, यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें और सभी चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के निर्देशों का पालन करें.

Advertisement

नोएडा में भी सीवर लाइन के चलते बंद रहेंगी कई सड़कें

नोएडा में रविवार को सेक्टर 27, सेक्टर 19 और अट्टा मार्किट, सेक्टर 18 के आसपास भीषण ट्रैफिक मिल सकता है. कारण, नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 19 बारातघर से लेकर विनायक अस्पताल सेक्टर 27 तक सीवर लाइन बिछाने का काम किया जाना है. ऐसे में इस रास्ते पर गाड़ी से चलना मुश्किल होगा. इसके चलते नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने इसके आसपास के इलाकों का डायवर्जन किया है. 

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने सेक्टर 19 बारातघर से सेक्टर 27 विनायक अस्पताल की ओर जाने वाले मार्ग को माध्यम और बड़ी गाड़ियों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अलावा विनायक अस्पताल से कैम्ब्रिज स्कूल तिराहा तक काम पूरा होने तक कैम्ब्रिज स्कूल तिराहा से रायरेजीडेन्सी चौक तक जाने वाले मार्ग पर यातायात आवागमन पर पूरी प्रतिबन्धित कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement