दिल्ली: चिमटे से जलाया, चाकू से काटा... 7 साल बच्ची के साथ दरिंदगी मामले में आरोपी नर्स गिरफ्तार

दिल्ली के आर के पुरम इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक गोद ली हुई सात साल के बच्ची के साथ भयंकर बेरहमी की गयी है. पुलिस के अनुसार सात साल की बच्ची को उसी के रिश्तेदार ने गोद लिया था जो खुद सफदरजंग अस्पताल मे नर्स हैं. महिला का गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

हाल में दिल्ली के आर के पुरम इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक गोद ली हुई सात साल के बच्ची के साथ भयंकर बेरहमी की गयी है. पुलिस के अनुसार सात साल की बच्ची को उसी के रिश्तेदार ने गोद लिया था जो खुद सफदरजंग अस्पताल मे नर्स हैं.

कोयले और चिमटे से जलाया, चाकू से कई जगह काटा 

Advertisement

बच्ची महिला को बुआ कहती है. बताया गया कि पिछले लगभग एक साल से बच्ची यहां रह रही थी. मामला 13 फरवरी का है जब पुलिस को सुचना मिली की एक छोटी बच्ची को उसी के घरवालों (बुआ और उसका बेटा) ने पहले गर्म चिमटे से जलाया, चाकू से कई जगह थोड़ा- थोड़ा काटा और फिर कोयले से जलाया है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो उस समय घर में कोई नहीं मिला बस छोटी सी बच्ची घायल अवस्था में मिली. पुलिस ने तुरंत उस बच्ची को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच मे जुट गयी. पुलिस ने आरोपी महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस को बच्ची के शरीर पर मिले जलने- कटने के निशान

पहले मामले में आईपीसी और जेजे एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करके आरोपी महिला के बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन आरोपी नर्स फरार हो गई थी. अब बीती रात पुलिस ने आरोपी नर्स को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, बच्ची के शरीर पर चिमटे से जलने, चाकू से कटने के निशान हैं. घर वाले उसे परेशान करते थे. लंबे समय से वह बच्ची इसी महिला के साथ रहती थी. पुलिस को 10 फरवरी को मामले की शिकायत मिली थी, जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. आरोपी महिला अस्पताल में नर्स का काम करती है. दिल्ली पुलिस इस सब में नर्स के पति की भूमिका की जांच कर रही है.

Advertisement

रिश्तेदार ने खुद लिया था गोद और की बेरहमी

जांच में पुलिस को पता चला कि बच्ची की उम्र सात साल है और उसी के रिश्तेदार के द्वारा उसे गोद लिया गया है. पुलिस की जांच में ये भी पता लगा कि जिस रिश्तेदार ने उसे गोद लिया था वो सफदरगंज अस्पताल मे नर्स है और आर के पुरम के सेक्टर 12 में रहती है. उसके साथ- साथ और भी रिश्तेदार रहते हैं. बच्ची ने अस्पताल में कुछ ठीक होने पर पुलिस को बताया कि कैसे - कैसे उसके साथ ज्यादती की गयी. उसने और सभी रिश्तेदारों पर भी ज्यादती की बात बताई. बाद में उसने अपने घर वालों के बारे में भी बताया जिसके बाद पुलिस ने उसके परिवार को सुचना दी और बच्ची को उनके हवाले कर दिया. बाद में महिला को खोजने के लिए आठ टीम बनाई गईं और महिला पकड़ी भी गई.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement