दिल्ली: कारों का शीशा तोड़कर निकाल लेते थे कीमती सामान, पुलिस ने पकड़े 'बंटी-बबली'

23 मई को इन दोनों ने दिल्ली अशोका रोड पर एक ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया जब सियाज कार की पिछली दाईं ओर की खिड़की का शीशा तोड़कर एक लैपटॉप, हार्ड डिस्क और अन्य दस्तावेज चोरी कर लिए थे.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में चोर (फोटो- अनुज मिश्रा) पुलिस की गिरफ्त में चोर (फोटो- अनुज मिश्रा)

अनुज मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:29 AM IST

  • आरोपी का नाम राकेश और उसकी पत्नी का नाम विजयंती
  • दोनों पर नई दिल्ली जिले में ही चोरी के कई मामले दर्ज हैं

नई दिल्ली जिला पुलिस ने 'बंटी-बबली' की एक जोड़ी को गिरफ्तार किया है. ये जोड़ी दिल्ली में कारों के शीशे तोड़ने के बाद कीमती सामान चुराने का काम करती थी. रिश्ते में दोनों पति-पत्नी हैं. ये मिनटों में पार्किंग में खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़कर लैपटॉप या महंगा सामान चुराकर भाग जाते थे. आरोपी पति का नाम राकेश है जबकि उसकी पत्नी का नाम विजयंती है. दोनों मदनगीर के रहने वाले हैं और दोनों पर नई दिल्ली जिले में ही कई मामले चोरी के हैं.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, राकेश और उसकी पत्नी विजयंती नई कारों के अंदर और आसपास खड़ी कारों के शीशे तोड़कर लैपटॉप और अन्य कीमती सामान चोरी कर लेते थे. ये इतने शातिर तरीके से इन वारदातों को अंजाम देते कि मौके पर कोई ऐसे सुराग भी नहीं छोड़ते थे, जिससे पुलिस इनको पकड़ सके. 23 मई को इन दोनों ने दिल्ली अशोका रोड पर एक ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया जब सियाज़ कार की पिछली दाईं ओर की खिड़की का शीशा तोड़कर एक लैपटॉप, हार्ड डिस्क और अन्य दस्तावेज चोरी कर लिए.

महाराष्ट्र: कोरोना से एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें, 178 लोगों ने तोड़ा दम

एक जून को भी इन दोनों ने, विंडसर प्लेस इलाके में एक फॉर्च्यूनर कार का शीशा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी, लेकिन कांच टूटे होने की आवाज के कारण मालिक बाहर आ गए और अपराधी मौके से फरार हो गए.

Advertisement

सीसीटीवी कैमरे से हुई चोरों की पहचान

जांच के दौरान पुलिस ने इलाके के तमाम सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक किया जिसके बाद पुलिस को पता चला कि एक लड़का और एक लड़की स्कूटी पर सवार होकर आते हैं और वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. आरोपियो को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम बनाई गई. जिसके बाद 13 जून को दोनों को स्कूटी पर देखा गया. दोनों राजपथ पर विजय चौक से आ रहे थे.

कोरोनाः तैयारियों पर चर्चा के लिए होनी थी DDMA की बैठक, एक दिन पहले रद्द

पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन कॉन्स्टेबल को देखकर वे मौके से भाग गए, लेकिन आखिरकार पुलिस ने दोनों का पीछा कर ध्यानचंद स्टेडियम के पास पकड़ लिया. पुलिस के मुताबिक इनके निशाने पर ज्यादातर वीवीआईपी इलाके में खड़ी गाड़ियां होती थीं. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement