कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से सामने आए हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 2786 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और पिछले 24 घंटे में कोरोना से 178 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. ये महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतों का आंकड़ा है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4 हजार का आंकड़ा पार कर गई है. महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक कुल 4128 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कुल 1,10,744 कोरोना के केस सामने आए हैं. महाराष्ट्र में अभी 50,554 एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र में 56049 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित आर्थिक राजधानी मुंबई है. ताजा आंकड़ों के बाद मुंबई में कुल मरीजों की संख्या 59293 पहुंच गई है और कुल 2250 लोगों की मौत हुई है. मुंबई में 26910 एक्टिव केस हैं और पिछले 24 घंटे में 1067 नए मरीज सामने आए हैं और 68 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. मुंबई में रिकवरी रेट 60.80 प्रतिशत है और महाराष्ट्र में रिकवरी रेट 50.61 प्रतिशत है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
मुंबई में 100 विमानों की आवाजाही को अनुमति
मुंबई में अब रोजाना 100 विमान आ सकेंगे और यहां से उड़ान भर सकेंगे. कोरोना संक्रमण के बाद अभी तक यहां से 50 विमानों की ही आवाजाही हो रही थी. मुंबई एयरपोर्ट के पास एक दिन में 1000 उड़ानों का ऑपरेशन हैंडल करने की क्षमता है. कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच राज्य सरकार ने एयरपोर्ट प्रबंधन को 100 विमानों का ऑपरेशन हैंडल करने की इजाजत दी है.
सौरभ वक्तानिया