राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बेतहाशा बढ़ रहे हैं. दिल्ली में बढ़ते मामलों को देखते हुए भविष्य के लिए समयबद्ध प्लान के निर्माण और मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित तैयारियों पर चर्चा के लिए 16 जून को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) की बैठक होनी थी. एक दिन पहले यह बैठक रद्द कर दी गई है.
डीडीएमए की 13 जून को हुई बैठक में ही यह तय हुआ था कि अगली बैठक 16 जून को 11 बजे से होगी. इस बैठक में अथॉरिटी के अध्यक्ष उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल और उपाध्यक्ष मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत अन्य मंत्री और आला अधिकारियों को भी मौजूद रहना था. पिछली बैठक में अरविंद केजरीवाल तबीयत ठीक नहीं होने के कारण मौजूद नहीं थे. उनकी जगह डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बैठक में शामिल हुए थे.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब है कि इस बैठक में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की तैयारी और भविष्य के लिए समयबद्ध प्लान के साथ मुंबई की तर्ज पर मेकशिफ्ट अस्पताल बनाने पर भी चर्चा होनी थी. खाली पड़े फ्लैट्स को मेकशिफ्ट कोरोना अस्पताल बनाने की संभावनाओं पर भी बात होनी थी. साथ ही आरडब्ल्यूए को ट्रेनिंग, ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर देने, कम्युनिटी सेंटर में बेड लगाने और सिविल डिफेंस स्टाफ तैनात करने पर भी मंथन होना था.कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
बता दें कि दिल्ली में हालात को देखते हुए पिछले दो दिन से केंद्र सरकार एक्टिव मोड में है. गृह मंत्री अमित शाह खुद लगातार बैठक पर बैठक कर रहे हैं, वहीं केंद्र सरकार ने आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए दिल्ली सरकार को 500 रेल कोच देने की भी घोषणा की थी. इनमें से कुछ कोच दिल्ली सरकार को मिल भी चुके हैं. डीडीएमए की बैठक रद्द किए जाने के पीछे केंद्र सरकार की सक्रियता से बदले हालात को वजह माना जा रहा है. हालांकि, बैठक रद्द किए जाने का कोई कारण नहीं बताया गया है.
पंकज जैन