दिल्ली पुलिस ने फर्जी विंग कमांडर को किया गिरफ्तार, पालम एयरफोर्स स्टेशन में की थी घुसने की कोशिश

साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी रोहित मीना के मुताबिक, पालम एयरफोर्स स्टेशन के जूनियर वारंट ऑफिसर की शिकायत के आधार पर इस मामले में केस दर्ज किया गया है. विनायक चड्ढा पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471 और 170  के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
दिल्ली पुलिस ने पालम एयरफोर्स स्टेशन में घुसने की कोशिश कर रहे फर्जी विंग कमांडर को गिरफ्तार किया. (Photo: Delhi Police) दिल्ली पुलिस ने पालम एयरफोर्स स्टेशन में घुसने की कोशिश कर रहे फर्जी विंग कमांडर को गिरफ्तार किया. (Photo: Delhi Police)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

दिल्ली पुलिस ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर के रूप में अपनी फर्जी पहचान बताने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि 39 वर्षीय आरोपी ने कथित तौर पर बुधवार को फर्जी पहचान पत्र दिखाकर पालम वायु सेना स्टेशन में प्रवेश करने की कोशिश की थी. आरोपी की पहचान दिल्ली के मलका गंज निवासी विनायक चड्डा के रूप में हुई. चड्डा को वायुसेना कर्मियों ने 21 फरवरी को उस समय पकड़ लिया था, जब वह एक सुरक्षा घेरा पार कर दूसरे सुरक्षा घेरे में पहुंच गया था.

Advertisement

भारतीय वायुसेना की ओर से दिल्ली पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई और आरोपी को उनके हवाले कर दिया गया. बाद में दिल्ली पुलिस की एक टीम पालम एयरफोर्स स्टेशन पहुंची और आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह एयर फोर्स डेंटल अस्पताल में इलाज कराना चाहता था और इसलिए उसने फर्जी पहचान पत्र का उपयोग करके परिसर में प्रवेश करने की कोशिश की. आरोपी के पास से पुलिस को पांच फर्जी पहचान पत्र बरामद हुए हैं.

आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज

साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी रोहित मीना के मुताबिक, पालम एयरफोर्स स्टेशन के जूनियर वारंट ऑफिसर की शिकायत के आधार पर इस मामले में केस दर्ज किया गया है. विनायक चड्ढा पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471 और 170  के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि आरोपी को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया और मामले में आगे की जांच जारी है. कुछ दिन पहले यूपी में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जब एक शख्स ने फर्जी पहचान के आधार पर बरेली एयरफोर्स स्टेशन में घुसने की कोशिश की थी. 

Advertisement

बलिया निवासी इंदर कुमार माली के पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज फर्जी पाए जाने के बाद वायुसेना कर्मियों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया था. पूछताछ के दौरान आरोपी इंदर ने पुलिस को बताया था कि वह जूते और अन्य सामान लेने के लिए बरेली एयरफोर्स स्टेशन में गया था, क्योंकि उसने अपनी पत्नी से झूठ बोला था कि वह एक वायु सेना अधिकारी है. उसके पास से तीन आधार कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, भारतीय वायुसेना का एक फर्जी आईडी कार्ड, वायुसेना के लोगो वाली एक कार, दो मोबाइल फोन और पांच सिम कार्ड जब्त किए गए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement