दिल्ली म्यूनिसिपल काउंसिल ने मंगलवार को पार्किंग चार्ज दोगुना करने के अपने फैसले को वापस ले लिया है. काउंसिल की तरफ प्रदूषण का स्तर बढ़ने की वजह से पार्किंग चार्ज को दोगुना करने का फैसला लिया गया था.
एनडीएमसी की तरफ से कहा गया है कि काउंसिल द्वारा संचालित पार्किंग का चार्ज दोगुना करने के फैसले को वापस ले लिया गया है. पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ने की वजह से प्रदूषण के बीच वाहनों को सड़क से कम करने के मद्देनजर यह फैसला लिया गया था. पार्किंग चार्ज बढ़ाने का फैसला पिछले साल नवंबर महीने में लिया गया था.
ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस के साथ गठबंधन की जल्द होगी घोषणा...', दिल्ली में सीट शेयरिंग पर बोले अरविंद केजरीवाल
NDMC के पार्किंग में नहीं देना होगा दोगुना चार्ज
तब एक आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया था कि जलवायु परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, 31 जनवरी 2024 तक एनडीएमसी द्वारा अपने कर्मचारियों द्वारा संचालित पार्किंग में पार्किंग शुल्क को मौजूदा राशि से दोगुना तक बढ़ाया जा रहा है. यह फैसला स्टेज-4 गाइडलाइन को लागू करने को लेकर ग्रेडेड एक्शन रिस्पॉन्स प्लान के तहत लिया गया था.
ये भी पढ़ें: घुड़चढ़ी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग, बालकनी में खड़ी लड़की को लगी गोली
पार्किंग में लगेगा अब सामान्य चार्ज
एनडीएमसी की तरफ से जारी ताजा नोटिस में कहा गया है कि अब कमिशन द्वारा अक्टूबर में लागू जीआरएपी-2 को सोमवार को वापस ले लिया गया है. यही वजह है कि पार्किंग चार्ज बढ़ाने के फैसले को भी वापस ले लिया गया है. अब पार्किंग के लिए सामान्य चार्ज लिए जाएंगे.
दिल्ली में एनडीएमसी पार्किंग और उसके चार्ज
एनडीएमसी के पास कमोबेश 140 पार्किंग लॉट्स हैं, जहां दिल्लीवासी चार्ज देकर अपनी गाड़ी पार्क करते हैं. इसके लिए चौपहिया वाहनों के लिए प्रति घंटा 20 रुपये वसूल जाता है और बढ़ाए गए चार्ज के मुताबिक दोपहिया वाहनों के 10 रुपये वसूले जाते हैं. हालांकि, बंगाली मार्केट और पंडारा मार्केट में पार्किंग चार्ज 50 रुपये ही देना होगा.
aajtak.in