अब तन्हाई में गुजरेंगी रातें, कभी एक झलक पाने के लिए भीड़ हो जाती थी बेताब... कातिल एंजल की कहानी

दिल्ली की एंजल गुप्ता को रोहिणी कोर्ट ने कत्ल के एक मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई है. साथ ही कोर्ट ने इसी मामले में उसके प्रेमी मंजीत सेहरावत और चार अन्य आरोपियों को भी उम्रकैद की सजा सुनाई है.

Advertisement
मॉडल एंजल को मिली उम्रकैद की सजा मॉडल एंजल को मिली उम्रकैद की सजा

हिमांशु मिश्रा / सृष्टि ओझा

  • दिल्ली,
  • 12 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

दिल्ली की एंजल गुप्ता को रोहिणी कोर्ट ने कत्ल के एक मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई है. साथ ही कोर्ट ने इसी मामले में उसके प्रेमी मंजीत सेहरावत और चार अन्य आरोपियों को भी उम्रकैद की सजा सुनाई है. एंजल कभी कैटवॉक कर रैंप पर अपने जलवे बिखरते थी. साथ ही वह आइटम सॉन्ग करके थिएटर में भीड़ बढ़ा देती थी और लोग उसे देखने के लिए बेताब हो जाते थे. लेकिन अब उसकी पूरी जिंदगी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बीतेगी.

Advertisement

जानें पूरा मामला?

क़त्ल का ये सनसनीखेज मामला 7 साल पूराना है. मंजीत सहरावत दिल्ली द्वारका में रहता था. मंजीत की पत्नी सुनीता जो कि सोनीपत के फिरोजपुर के स्कूल में प्राथमिक स्कूल में टीचर थी. सुनीता हर सुबह स्कूल अपनी कार से जाती थी. 29 अक्टूबर 2018 को सुबह सुनीता हर दिन की तरह स्कूल जाने के लिए निकली लेकिन कभी पहुंच न पाई. क्यों कि जब सुनीता दरियापुर पुलिस चौकी के पास पहुंची, तभी शूटर्स ने उसे करीब से तीन गोली मारी और फरार हो गए. जिससे सुनीता की मौत हो गई. जिस दिन सुनीता की हत्या की गई, वह दिन उसके जीवन में बहुत खास था. क्योंकि इसी दिन सुनीता को एकेडमिक काम के लिए सम्मानित किया जाना था.

यह भी पढ़ें: MP: पत्नी ने किरायेदार महिला और उसके बॉयफ्रेंड से करवाया पति का मर्डर, 5 घंटे डेडबॉडी के पास बैठी रही

Advertisement

मनजीत शुरू में पुलिस को कर रहा था गुमराह

सुनीता की हत्या जिस तरीके से की गई थी, पुलिस उसको लेकर कई एंगल से जांच कर रही थी. हालांकि शुरू में मनजीत पुलिस को गुमराह कर रहा था. लेकिन पुलिस को मनजीत की किसी कहानी पर यकीन नहीं हुआ. हत्या जिस तरीके से की गई थी, उसे देखकर साफ था कि हथियारों का टारगेट सिर्फ सुनीता को मारना था. इसी बीच सुनीता के घर वालों ने पुलिस में शिकायत दी कि उसकी हत्या में मनजीत का हाथ है. जिसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की और राज खुल गया.

सुनीता की डायरी से खुला था राज

पुलिस अभी सुनीता और मनजीत के बीच रिश्तों की जांच कर ही रही थी कि पुलिस के हाथ सुनीता की एक डायरी लग गई. जैसे-जैसे पुलिस डायरी के पन्ने पलटती गई, वैसे-वैसे कत्ल के राज खुलते चले गए. 10 साल तक उस डायरी में सुनीता ने ऐसी कई बातें लिखी थी जिससे एक बात साफ हो गई की मनजीत का अफेयर है और सुनीता को शक था कि मनजीत उसके साथ कुछ भी कर सकता है. क्योंकि दोनों के बीच रिश्ते धीरे-धीरे खराब हो गए थे.

मनजीत से शादी की तैयारी कर रही थी एंजल

Advertisement

पुलिस ने मनजीत के कॉल रिकॉर्ड की जांच की तो पुलिस टीम को एंजल गुप्ता उर्फ शशि प्रभा के बारे में पता लगा. 26 साल की मॉडल एंजल गुप्ता बेहद खूबसूरत थी और जांच में पता लगा कि वह मंजीत के बेहद करीब थी और दोनों शादी की तैयारी भी कर रहे थे. क़त्ल से पहले कत्ल के बाद मनजीत और एंजल की कई बार फोन पर बात हुई थी. कई बार लोकेशन भी एक ही निकली, इसके बाद पुलिस को शक हुआ की कत्ल की साजिश में एंजल का भी हाथ हो सकता है.

इसके बाद पुलिस ने एंजल और मनजीत से दोनों से पूछताछ शुरू कर दी. जांच में पता लगा की सुनीता के कत्ल की साजिश दोनों ने मिलकर की थी. इसके लिए दोनों ने शूटर राजीव उर्फ विशाल उर्फ जॉनी को 10 लाख रुपए में हायर किया था. आरोपी मनजीत से एक और गलती हुई थी  कि उसने शूटर को सुपारी की पहली किश्त ऑनलाइन पे कर दी थी. जिसका रिकॉर्ड पुलिस को मिल गया. साथ ही सीसीटीवी फुटेज से भी केस को सुलझाने में मदद मिली. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली: सुल्तानपुरी में युवक की चाकू मारकर हत्या, मर्डर के बाद फायरिंग कर लोगों की दी गई धमकी

Advertisement


इसके बाद पुलिस ने मनजीत शेरावत, एंजल गुप्ता उर्फ शशि प्रभा और शूटर को गिरफ्तार कर लिया. तमाम सबूतों को आधार बनाते हुए दिल्ली पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ तय वक्त में चार्जशीट दाखिल कर दी थी और 7 साल बाद रोहिणी कोर्ट मुख्य आरोपी मनजीत सहरावत और उसकी प्रेमिका एंजल को उम्र कैद की सजा सुनाई.

करवा चौथ के दिन ही मारने का था प्लान

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई की शशि प्रभा उर्फ एंजल गुप्ता अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए पहले मुंबई गई थी. वहां उसने मॉडलिंग की और कुछ फिल्मों में उसे आइटम सॉन्ग का भी काम मिला. लेकिन अचानक से उसे काम मिलना बंद हो गया. जिसके बाद वह दिल्ली आई. दिल्ली जाकर भी उसने काफी कोशिश की लेकिन एंजल को कोई काम नहीं मिला. इसी दौरान एक नाइट क्लब में एंजल की मुलाकात मंजिल से हुई. दोनों में दोस्ती हुई फिर प्यार हुआ और दोनों शादी करने की भी सोचने लगे.

हालांकि मनजीत के इस अफेयर की जानकारी पत्नी सुनीता को लग गई. जिसके चलते हर दिन दोनों के बीच झगड़े होते थे. ऐसे में मनजीत और एंजल ने सुनीता को रास्ते से हटाने की साजिश रची और उसे मारने की सुपारी दे दी. पूछताछ में यह बात भी सामने आई थी कि सुनीता को 25 अक्टूबर 2018 को यानी जिस दिन करवा चौथ था उसी दिन गोली मारनी थी. लेकिन दिन प्लान फेल हो गया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement