दिल्ली: खाली पदों को भरने को लेकर टीचर्स देंगे धरना, बीजेपी भी होगी शामिल

एक सर्कुलर जारी करके एमसीडी टीचरों को हड़ताल पर जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. आजतक के पास मौजूद सर्कुलर की कॉपी में कहा गया है कि दिल्ली नगर निगम में ऐसा कोई रजिस्टर टीचर यूनियन ही नहीं है, ऐसे में हड़ताल करने और हड़ताल में शामिल होने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
आतिशी मार्लेना-फाइल फोटो आतिशी मार्लेना-फाइल फोटो

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

इन दिनों दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग और टीचर्स एसोसिएशन के बीच ठनी है. शिक्षक न्याय मंच और अखिल भारतीय दिल्ली प्राथमिक शिक्षा संघ के पदाधिकारियों ने ऐलान कर दिया है की टीचरों की भर्ती की मांग को लेकर 9 अक्टूबर से हड़ताल करेंगे. मौका पाकर बीजेपी ने शिक्षकों के हड़ताल को समर्थन भी दे दिया है. 

दिल्ली नगर निगम के विपक्षी नेता बीजेपी के सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा की शिक्षकों की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा है कि सोमवार को दिल्ली भाजपा के पार्षदों और प्रदेश नेताओं ने शिक्षकों के साथ इस धरना में एकजुट होने के लिए शामिल होंगे.
 
एक सर्कुलर जारी करके एमसीडी टीचरों को हड़ताल पर जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. आजतक के पास मौजूद सर्कुलर की कॉपी में कहा गया है कि दिल्ली नगर निगम में ऐसा कोई रजिस्टर टीचर यूनियन ही नहीं है, ऐसे में हड़ताल करने और हड़ताल में शामिल होने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं टीचर भी मानने के मूड में नहीं है और चेतावनी के बाद भी हड़ताल के लिए डटे हुए हैं. 

Advertisement

धरने से पहले ट्विटर पर चेतावनी 
बीते 15 सालों तक दिल्ली नगर निगम में बीजेपी का शासन रहा और अब आप शासित एमसीडी में बीजेपी मुखर रहती है. दिल्ली बीजेपी मीडिया विभाग के प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने ट्विटर पर लिखा, "दिल्ली नगर निगम के अध्यापकों को कल सुबह अपना धरना करने से रोकने के लिए दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी, महापौर डा. शैली ओबेरॉय एवं निगम अतिरिक्त आयुक्त विकास त्रिपाठी की तिकड़ी कल सुबह नरेला, रोहिणी और केशवपुरम जोन के स्कूलों में मेंटर छापे डालने का भ्रम फैला रही है ताकि अध्यापकों को धरने मे जाने से रोक सकें. अध्यापक घबराएं नहीं अपना आंदोलन करें.

4 साल से खाली पड़े पदों को भरने की मांग
दरअसल दिल्ली नगर निगम के 1531 स्कूलों में करीब 19000 टीचर्स होंगे. जबकि  5750 टीचर स्टूडेंट अनुपात का नियम कहता है कि ये 27000 होना चाहिए. शिक्षक न्याय मंच नगर निगम के अध्यक्ष कुलदीप खत्री का कहना है कि टीचर स्टूडेंट अनुपात के अनुसार करीब 27000 टीचर्स होने चाहिए. यह मामला कोर्ट में भी चल रहा है. खत्री का दावा है कि मामला कोर्ट में चल रहा है और कोर्ट ने भी माना है कि एमसीडी स्कूलों में करीब 5750 टीचर्स कम है, जिसकी भर्ती का आदेश एमसीडी कमिश्नर को दिया भी गया है. 

Advertisement

दूसरी तरफ एजुकेशन विभाग के एडिशनल कमिश्नर ने हाल में एक सर्कुलर निकालकर कहा था कि एमसीडी स्कूलों में करीब 597 टीचर सरप्लस हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement