दिल्ली: उत्तरी नगर निगम ने शुरू की ट्विटर सेवा

दिल्ली में उत्तरी नगर निगम ने ट्विटर सेवा की शुरुआत कर दी है. इसके जरिए इलाके की सफाई व्यवस्था को लेकर होने वाली शिकायतों का निवारण किया जाएगा.

Advertisement
उत्तरी नगर निगम ने शुरू की ट्विटर सेवा उत्तरी नगर निगम ने शुरू की ट्विटर सेवा

रोहित मिश्रा / दीपक कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

दिल्ली में उत्तरी नगर निगम ने ट्विटर सेवा की शुरुआत कर दी है. इसका शुभारंभ दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सिविक सेंटर में किया. इस ट्विटर सेवा के जरिए अब उत्तरी नगर निगम के इलाके में रहने वाले लोग अपनी शिकायत को दर्ज करा सकते हैं. शिकायत के चौबीस घंटे के भीतर कार्रवाई होगी.

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस मौके पर बताया कि मोदी सरकार डिजिटल इंडिया बनाने के लिए प्रयासरत है. इसी के तहत यह पहल की गई है. अब लोग ट्विटर पर शिकायत कर सकेंगे और चौबीस घंटे के भीतर कार्रवाई होगी. उन्होंने आगे कहा कि पहले पता ही नहीं चलता था कि शिकायत की तो उसका क्या हुआ. लेकिन अब सबकुछ ट्विटर के जरिए जवाब दिया जाएगा.

Advertisement

एमसीडी के मुताबिक अब लोगों को अगर सफाई से जुड़ी शिकायत हो तो वो उसकी फोटो और एड्रेस हमें शेयर कर सकते हैं. वहीं बागवानी और स्ट्रीट लाइट इत्यादि की शिकायत भी हमें ट्विटर पर कर सकते हैं.  इस पर 24 घंटे में जवाब दे दिया जाएगा.

इस दौरान बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार, म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफ दिल्ली (एमसीडी) और सफाई कर्मचारियों को परेशान कर रही है.

बता दें कि हाल ही में मनोज तिवारी पिछले कुछ दिनों से दिल्ली सरकार के स्कूली बच्चों के डाटा जुटाने के फैसले को लेकर अरविंद केजरीवाल पर हमला बोल रहे हैं. दरअसल, राज्य की शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को एक निर्देश भेजा है. इसके तहत स्कूल में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं के परिवार वालों से जुड़ी जानकारियां मांगी गई हैं. इनमें परिवार के लोगों का वोटर कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर भी शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement