दिल्ली: बेबी केयर सेंटर में लगी आग, बिल्डिंग से रेस्क्यू किए गए 11 नवजात

दिल्ली के विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. बेबी केयर सेंटर में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने बिना वक्त गंवाए बिल्डिंग से 11 नवजात को रेस्क्यू कर बाहर निकाला.

Advertisement
दिल्ली के विवेक विहार बेबी केयर सेंटर में लगी आग. दिल्ली के विवेक विहार बेबी केयर सेंटर में लगी आग.

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

दिल्ली के विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने बिना देर किए सेंटर से नवजात को बाहर निकालना शुरू कर दिया. टीम ने बताया कि 11 नवजात बच्चों को रेस्क्यू किया गया है. 

बेबी केयर सेंटर में लगी आग के बारे में जानकारी देते हुए फायरकर्मी ने बताया कि करीब साढ़े 11 बजे विवेक विहार क्षेत्र के ब्लॉक बी, आईटीआई के पास, बेबी केयर सेंटर से आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर 9 गाड़ियों को रवाना किया गया था. बाद में सूचना के आधार पर 7 और गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. इसके बाद सभी 16 गाड़ियों को कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. 

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान इमारत से 11 नवजात शिशुओं को बचाया गया. डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग के मुताबिक, अब आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि गैर कानूनी  तौर पर ऑक्सीजन के सिलेंडर भरे जाते थे, जिसके चलते ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया.

कार एक्सेसरीज बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग

इससे पहले दिल्ली के मुंडका औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कार एक्सेसरीज बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई थी. डीएफएस के अधिकारी ने बताया कि ये फैक्ट्री एक मंजिला घर में स्थित थी जो एक बड़े क्षेत्र में फैल गई. आग पर काबू पाने के लिए रोबोट का इस्तेमाल किया गया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement