केजरीवाल को यूपी और बिहार की जनता सबक सिखाएगी: मनोज तिवारी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बिहार से आकर लोग दिल्ली में 5 लाख का फ्री इलाज करा रहे हैं. केजरीवाल के इस बयान पर अब दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने टिप्पणी की है.

Advertisement
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (फाइल फोटो) बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

  • मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल पर बोला हमला
  • बीजेपी सांसद बोले- जनता उन्हें सबक सिखाएगी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बिहार से आकर लोग दिल्ली में 5 लाख का फ्री इलाज करा रहे हैं. केजरीवाल के इस बयान पर अब दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल बिहार, पूर्वांचल और बाकी राज्यों के लोगों से नफरत करते हैं. मेरे साथ आपकी राजनीतिक दुश्मनी हो सकती है, लेकिन बिहार और पूर्वांचल के लोगों के प्रति जो नफरत आप दिखा रहे हैं, वह सही नहीं है.

Advertisement

मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जानते हैं कि वो अपनी जमीन खो चुके हैं. दिल्ली की जनता उनको सबक सिखाएगी. 5 लाख का बीमा मोदी सरकार देती है, लेकिन केजरीवाल सरकार ने राज्य में ये योजना लागू नहीं की. बिहार और और यूपी की जनता उनको सबक सिखाएगी.

दरअसल, रविवार को अरविंद केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार का एक आदमी 500 रुपये के टिकट से ट्रेन में बैठकर दिल्ली में आता है और 5 लाख का इलाज फ्री में करवा कर चला जाता है. इससे खुशी होती है कि अपने देश के लोग हैं, सबका इलाज होना चाहिए. लेकिन दिल्ली की अपनी क्षमता है, पूरे देश के लोगों का कैसे इलाज करेगी, इसलिए जरूरत है कि सारे देश में स्वास्थ्य सुविधाएं सुधरे.

मनोत तिवारी ने और क्या कहा...

Advertisement

बीजेपी सांसद ने कहा कि केजरीवाल यूपी बिहार के लोगों को दिल्ली में इलाज देने पर भी सवाल उठा रहे हैं. केजरीवाल नाकाम और नाकाबिल हैं. दिल्ली सक्षम है. 2020 में केजरीवाल की छुट्टी होने वाली है, क्योंकि चुनाव में उन्हीं की भाषा में जवाब देगी. अरविंद केजरीवाल उन बिहार के लोगों को इलाज देने पर सवाल उठा रहे हैं जो पहले से ही बाढ़ से बेहाल हैं. बिहार इस समय प्रकृति आपदा का सामना कर रहा है, ऐसे समय विपक्ष को मदद करनी चाहिए ना  राजनीति.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement