इंस्टाग्राम फ्रेंड बना ब्लैकमेलर... 9 फर्जी अकाउंट से युवती को किया ब्लैकमेल, धमकी देकर वसूली की कोशिश

दिल्ली के शाहदरा से एक सनसनीखेज साइबर क्राइम का खुलासा हुआ है, जहां एक युवक ने अपनी महिला मित्र को ब्लैकमेल करने के लिए नौ फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाए. दोस्ती के नाम पर शुरू हुआ रिश्ता धीरे-धीरे यौन शोषण, मानसिक प्रताड़ना और धमकियों में बदल गया. आरोपी को दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद करने लगा ब्लैकमेल. (Representational image) इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद करने लगा ब्लैकमेल. (Representational image)

श्रेया चटर्जी

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

इंस्टाग्राम पर दोस्ती की आड़ में एक महिला को ब्लैकमेल करने वाले एक युवक को दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने अरेस्ट कर लिया है. आरोपी ने पहले युवती के प्राइवेट फोटो-वीडियो हासिल कर लिए. इसके बाद उसके नाम से 9 फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाए और उन पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट कर ब्लैकमेल करने लगा. इसके बाद इस मामले में पूर्वी दिल्ली के शाहदरा साइबर थाने में शिकायत की गई, जहां पीड़िता ने तीन साल तक चले शोषण की आपबीती सुनाई.

Advertisement

पीड़िता ने बताया कि साल 2021 में उसकी पहचान इंस्टाग्राम के जरिए 37 वर्षीय हिमांशु अरोड़ा नाम के युवक से हुई थी. शुरू में बातचीत सामान्य रही, लेकिन धीरे-धीरे आरोपी ने भावनात्मक दबाव बनाकर उसके फोटो और वीडियो मंगवा लिए. इसके बाद आरोपी ने अपना असली चेहरा दिखाया. हिमांशु ने एक के बाद एक कुल 9 फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाए और उन पर महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें डालकर उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा, साथ ही फर्जी Gmail ID से मेल भेजकर महिला से 1 लाख रुपये मांगे.

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर बनाया शादी का दबाव... शादीशुदा युवक ने वायरल किया युवती का अश्लील वीडियो

पीड़िता को इंस्टाग्राम, Google Meet और वीडियो कॉल पर लाइव धमकियां मिलती रहीं. आरोपी ने महिला को तेजाब फेंकने, अगवा करने और उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी. इतना ही नहीं, उसने महिला के नाम से फर्जी FIR और मर्डर केस से जुड़ा फेक लीगल नोटिस भी भेजा, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गई.

Advertisement

इस पूरे मामले की शिकायत मिलने पर शाहदरा साइबर क्राइम यूनिट ने मेटा (Instagram की पैरेंट कंपनी) और गूगल से डिजिटल डेटा मंगाया और मोबाइल नंबर को ट्रेस किया. जांच में पता चला कि फर्जी अकाउंट आरोपी की मां के नाम पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बनाए गए थे, लेकिन इस्तेमाल खुद हिमांशु अरोड़ा कर रहा था. इसके बाद आरोपी को 29 मई 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ की गई तो उसने आरोप कबूल कर लिए. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई. आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है.

कौन है हिमांशु अरोड़ा?

हिमांशु अरोड़ा दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक है. वह विवाहित है और उसकी 12 साल की एक बेटी है. उसका परिवार शाहदरा के फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया में सैनिटरी वेयर का बिजनेस करता है.

पुलिस ने आरोपी के पास से 2 मोबाइल फोन, जिसमें आपत्तिजनक तस्वीरें भी थीं, एक लैपटॉप, एक फर्जी इंस्टाग्राम ID के स्क्रीनशॉट और लॉगिन डेटा बरामद किया है. लैपटॉप की फॉरेंसिक जांच की जा रही है. इस मामले को लेकर डीसीपी शाहदरा प्रशांत गौतम ने कहा कि किसी से भी ऑनलाइन दोस्ती करने में सतर्कता बरतें. बच्चों की डिजिटल एक्टिविटी पर नजर रखें. कोई भी पीड़िता डरने की बजाय सामने आए, हमारी साइबर टीमें हर तरह से सक्षम हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement