'केजरीवाल जानबूझकर ले रहे कम कैलोरी वाली डाइट...', LG ऑफिस ने दिल्ली के मुख्य सचिव को लिखी चिट्ठी

दिल्ली एलजी के कार्यालय ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल जानबूझकर कम कैलोरी वाली डाइट ले रहे हैं और तय मानकों से कम आहार ले रहे हैं, जिससे उनका वजन कम हो रहा है. 

Advertisement
दिल्ली एलजी कार्यालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जानबूझकर लो कैरोरी डाइट लेने का आरोप लगाया. (PTI Photo) दिल्ली एलजी कार्यालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जानबूझकर लो कैरोरी डाइट लेने का आरोप लगाया. (PTI Photo)

कुमार कुणाल / अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना के कार्यालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की स्वास्थ्य स्थिति पर चिंता व्यक्त की है. इसे लेकर एलजी के प्रधान सचिव ने दिल्ली के मुख्य सचिव को एक पत्र लिखा है, जिसमें 6 जून से 13 जुलाई के बीच केजरीवाल की डाइट और इंसुलिन से संबंधित गंभीर स्वास्थ्य चेतावनियों का जिक्र​ है. एलजी कार्यालय ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल जानबूझकर कम कैलोरी वाली डाइट ले रहे हैं और तय मानकों से कम आहार ले रहे हैं, जिससे उनका वजन कम हो रहा है. 

Advertisement

तिहाड़ जेल के अधीक्षक ने दिल्ली एलजी कार्यालय को अरविंद केजरीवाल की स्वास्थ्य रिपोर्ट भेजी है, जो इस बात पर प्रकाश डालती है कि आम आदमी पार्टी चीफ जानबूझकर लो कैलोरी डाइट का सेवन कर रहे हैं. वह डॉक्टरों द्वारा दिए गए डाइट चार्ट को फॉलो नहीं कर रहे. रिपोर्ट में लिखा गया है कि अरविंद केजरीवाल की मेडिकल​ हिस्ट्री के मुताबिक उन्हें टाइप-II डायबिटीज मेलिटस है. लो कैलोरी डाइट लेने के कारण उनके वजन में उल्लेखनीय कमी आई है, जिससे  स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं पैदा हो गई हैं.

अरविंद केजरीवाल के इंसुलिन डोज और ब्लड शुगर की मॉनिटरिंग में कुछ तथ्य सामने आए हैं, जिसके बारे में तिहाड़ जेल द्वारा दिल्ली एलजी को भेजी गई रिपोर्ट में बताया गया है. इसमें 7 जुलाई की एक महत्वपूर्ण घटना भी शामिल है, जब केजरीवाल ने कथित तौर पर रात के खाने से पहले इंसुलिन की खुराक लेने से इनकार कर दिया था. इसमें कहा गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा बरती जा रही इस तरह की अनियमितताओं से गंभीर हेल्थ इश्यू का खतरा बढ़ जाता है.

Advertisement

केजरीवाल डाइट का सख्ती से पालन करें: LG कार्यालय

इन चिंताओं के मद्देनजर, उपराज्यपाल ने जेल अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि केजरीवाल अपने निर्धारित डाइट और इंसुलिन डोज का सख्ती से पालन करें. साथ ही उन्होंने किसी भी संभावित मेडिकल इमरजेंसी या कानूनी अड़चन से बचने के लिए ब्लड शुगर लेवल मॉनिटरिंग प्रोटोकॉल की आवश्यकता पर स्पष्ट जोर दिया है. इस निर्देश को उपराज्यपाल की मंजूरी मिल गई है और आगे की निगरानी के लिए दिल्ली सरकार के गृह मंत्री, को सूचित कर दिया गया है.

एलजी कार्यालय ने दिल्ली के मुख्य सचिव को लिखी चिट्ठी में कहा है, 'इसमें उच्च-स्तरीय अधिकारियों की भागीदारी स्थिति की गंभीर प्रकृति का संकेत देती है. अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनके द्वारा लिए जा रहे आहार और इंसुलिन डोज की तत्काल और लगातार निगरानी आवश्यक है.' बता दें कि हाल ही में AAP सांसद संजय सिंह ने दावा किया था कि अरविंद केजरीवाल का वजन 8.5 किलो कम हो गया है, जिससे उनके स्वास्थ्य को गंभीर जोखिम का सामना करना पड़ सकता है.

बीजेपी केजरीवाल को मारने की साजिश रच रही: आतिशी

एलजी वीके सक्सेना के प्रधान सचिव की चिट्ठी पर AAP नेता और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने पलटवार किया है. उन्होंने बीजेपी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया. आतिशी ने कहा कि सीएम केजरीवाल का शुगर लेवल 8 से ज्यादा बार 50 से नीचे आ चुका है. उनके कोमा में जाने का खतरा है. ऐसी स्थिति में ब्रेन स्ट्रोक का भी खतरा है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement