जंतर-मंतर मामले में फरार चल रहे पिंकी चौधरी ने किया दावा- कल थाने में दूंगा गिरफ्तारी

दिल्ली के जंतर-मंतर मामले में फरार चल रहे हिन्दू रक्षा दल के मुखिया पिंकी चौधरी ने एक वीडियो के जरिये दावा किया है कि कल वह कनॉट प्लेस थाने में जाकर करीब 12 बजे गिरफ्तारी दे देगा और पुलिस का सहयोग करेगा.

Advertisement
पिंकी चौधरी पिंकी चौधरी

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST
  • पिंकी चौधरी ने वीडियो जारी किया
  • 'कल कनॉट प्लेस थाने में दूंगा गिरफ्तारी'

दिल्ली के जंतर-मंतर मामले में फरार चल रहे हिन्दू रक्षा दल के मुखिया पिंकी चौधरी ने एक वीडियो के जरिये दावा किया है कि कल वह कनॉट प्लेस थाने में जाकर करीब 12 बजे गिरफ्तारी दे देगा और पुलिस का सहयोग करेगा. पिंकी ने न्यायालय में अपना विश्वास होने की बात कही और कहा कि उन्होंने जंतर-मंतर पर कुछ भी गलत नहीं बोला था. 

Advertisement

पिंकी चौधरी ने कहा कि कोर्ट की शरण मे जाना हर व्यक्ति का अधिकार है और उनके अनुसार उसने ऐसा ही किया है. बता दें कि जंतर-मंतर के पास 8 अगस्त को एक प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने भड़काऊ नारेबाजी की थी. नारेबाजी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वकील अश्विनी उपाध्याय को भी गिरफ्तार किया था. अश्विनी नारेबाजी के समय वहां पर मौजूद थे. हालांकि, बाद में उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई थी.

जंतर-मंतर के पास हुए नारेबाजी के बाद विनोद शर्मा, दीपक सिंह, दीपक, विनीत क्रांति, प्रीत सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था. वहीं, पुलिस को अब भी पिंकी चौधरी की तलाश है. पुलिस ने इस संबंध में छापेमारी भी की है. अब पिंकी चौधरी ने दावा किया है कि वह गिरफ्तारी दे देंगे.

Advertisement

पिंकी ने कहा- नारे लगाने वाले हमारे बच्चे
पिंकी चौधरी ने 2020 में JNU में हमले की जिम्मेदारी भी ली थी. पिंकी पर गाजियाबाद में केजरीवाल पर हमला करने का भी आरोप है. आजतक से बातचीत में भूपेन्द्र तोमर उर्फ पिंकी ने कहा था कि मैं जंतर मंतर पर था. लेकिन मैंने नारे नहीं लगाए. मेरा वीडियो भी है. हालांकि, पिंकी ने कहा, ''जो भी हिंदू आए थे, हमने बुलाए थे. सभी लड़के हमारे थे. हमने सबको बुलाया था. पूरे देश से लड़के आए थे. कुछ बच्चों ने नारे लगाए, हम उनका मुंह नहीं मोड़ सकते. हमारे बच्चों ने नारे लगाए.'' नारे लगाने वालों को बच्चा बताते हुए पिंकी ने कहा, अब घर में बच्चे गलती कर देते हैं, तो हम ये तो नहीं कह देते कि हमने पैदा नहीं किए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement