दिल्ली के त्रिलोकपुरी स्थित राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय में मंगलवार को 13 वर्षीय हर्ष के सिर पर पंखा गिरने के मामले में वाइस प्रिंसिपल का ट्रांसफर कर दिया गया है. वाइस प्रिंसिपल के तबादले पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सवाल खड़े किए हैं. बीजेपी का कहना है कि यह कार्रवाई पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (PWD) के खिलाफ होनी चाहिए थी. इस विभाग पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई.
वहीं इससे पहले भी बीजेपी अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठा चुकी है. घटना के सामने आने के बाद दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर सरकारी स्कूलों के क्लास रूम बनवाने में करोड़ों रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया था.
जब हर्ष के सिर पर पंखा गिरा, उस समय अध्यापक फैयाज अहमद छात्रों को हैंड राइटिंग को छोटा बड़ा करना सिखा रहे थे. फैयाज अहमद ने बताया कि इस घटना के बाद हर्ष को स्कूल में फौरन प्राथमिक उपचार दिया गया. इसके बाद उसको अस्पताल पहुंचाया गया. हर्ष सातवीं कक्षा के डी सेक्शन में पढ़ता है.
फैयाज अहमद ने बताया कि पंखा अचानक गिरा. गिरने से पहले पंखा से किसी तरह की कोई आवाज भी नहीं आई. उन्होंने बताया कि स्कूल में ऐसी घटना पहली बार हुई है. इससे पहले स्कूल में कभी ऐसी घटना नहीं हुई. इस संबंध में हर्ष के सहपाठियों का कहना है कि वो हर्ष के सिर पर पंखा गिरने की घटना से हैरान हैं. जब यह घटना हुई, उस समय क्लास में सन्नाटा छा गया.
मणिदीप शर्मा