Video: हॉर्न बजाने से मना करने पर गार्ड पर चढ़ा दी Thar... 10 जगहों से टूटी दोनों पैरों की हड्डियां

दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक थार सवार युवक ने गार्ड पर कार चढ़ा दी. जिससे उसके दोनों पैरों की हड्डियां 10 से ज्यादा जगहों से टूट गईं. फिलहाल गार्ड को एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Advertisement
सिक्योरिटी गार्ड पर चढ़ाई थार सिक्योरिटी गार्ड पर चढ़ाई थार

हिमांशु मिश्रा

  • दिल्ली ,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

दिल्ली में साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के वसंत कुंज साउथ इलाके में महज हॉर्न बजाने से मना करने पर थार सवार ने एक सिक्योरिटी गार्ड को कुचल दिया. जिससे गार्ड के दोनों पैरों की 10 से ज्यादा जगह से हड्डी टूट गई. मामले की सूचना मिलने पर वसंत कुंज साउथ थाने के इंस्पेक्टर अरविंद प्रताप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisement

पुलिस ने पीड़ित के बयान पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर 6 घंटे के भीतर आरोपी थार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ड्राइवर की पहचान रंगपुरी निवासी पहचान विजय उर्फ लाला (24) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार पीड़ित राजीव कुमार परिवार के साथ महिपालपुर में रहते हैं. मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में तेज रफ्तार थार का कहर! छात्रा को मारी टक्कर, 5 फीट हवा में उछली और 10 मीटर दूर गिरी- Video

एयरपोर्ट पर गार्ड की नौकरी करता है पीड़ित

राजीव कुमार आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 में गार्ड की नौकरी करते हैं. पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि शनिवार रात 10 बजे से अगली सुबह तक उनकी ड्यूटी टर्मिनल-3 के पास थी. ड्यूटी खत्म होने के बाद वह कैब से महिपालपुर चौक के पास उतरे. यहां से वह पैदल घर की ओर जा रहे थे. तभी पीछे से थार सवार आ गया और जोर-जोर से हॉर्न देने लगा. हॉर्न देने से मना करने पर आरोपी युवक ने स्टिक (बैटन) मांगा. वहीं, जब स्टिक देने से मना कर दिया तो आरोपी ने धमकी दी कि रोड पार कर तेरे ऊपर गाड़ी चढ़ाता हूं.

Advertisement

इसके बाद जैसे ही राजीव कुमार ने रोड क्रॉस किया आरोपी ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही राजीव कुमार नीचे गिर गए और चिल्लाने लगे. इसके बाद आरोपी ने कार दोबारा उनके ऊपर चढ़ा दी. जिससे उनके दोनों पैर की हड्डी 10 जगहों से टूट गई. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement