प्राइवेट स्कूल की मनमानी पर केजरीवाल सरकार सख्त, मैनेजमेंट को किया टेकओवर

दिल्ली में अभिभावकों की ओर से लगातार मिल रही शिकायतों पर सख्ती जताते हुए दिल्ली सरकार ने एक प्राइवेट स्कूल के मैनेजमेंट का चार्ज अपने हाथों में ले लिया है. अभिभावकों की शिकायत थी कि स्कूल, मनमानी फीस वसूल रहा है और बच्चों को फेल कर दिया जा रहा है.

Advertisement
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो-PTI) दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो-PTI)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST
  • प्राइवेट स्कूल की मिल रही थी शिकायत
  • बच्चों को जान-बूझकर किया जा रहा था फेल
  • एजुकेशन एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

दिल्ली सरकार ने अभिभावकों की ओर से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एक स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. सरकार ने स्कूल मैनेजमेंट को दिल्ली एजुकेशन एक्ट 1973 के तहत अपने कंट्रोल में ले लिया है. अब स्कूल मैनेजमेंट में दिल्ली सरकार दखल देगी.

दरअसल पंजाबी बाग स्थित स्वामी शिवानंद मेमोरियल स्कूल के खिलाफ अभिभावक, सरकार से लगातार शिकायत कर रहे थे. दिल्ली सरकार ने अभिभावकों की लगातार आती शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए स्कूल के मैनेजमेंट को टेकओवर कर लिया है. 

Advertisement

अभिभावकों की शिकायत थी कि स्कूल बच्चों से मनमानी फीस वसूल रहा है. स्कूल प्रबंधन बच्चों को जानबूझकर परीक्षा में फेल कर रहा है. छात्रों को दोबारा उसी कक्षा में पढ़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है. अभिभावकों का कहना था कि इसकी वजह से बच्चों की एजुकेशन ग्रोथ रुक रही है.

दिल्ली सरकार ने अभिभावकों की शिकायतों को प्राथमिकता देते हुए एक जांच कमेटी का गठन किया था. जांच कमेटी ने स्कूल के कामकाज में अनियमितता पाई थी और अपनी रिपोर्ट में बताया था कि स्कूल को लेकर अभिभावकों की ओर से दर्ज की गई शिकायतें सही हैं.

दिल्ली एजुकेशन एक्ट के तहत हुआ एक्शन

कमेटी द्वारा रिपोर्ट देने के बाद स्कूल मैनेजमेंट को अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया लेकिन स्कूल मैनेजमेंट कोई स्पष्टीकरण नहीं दे सका, जिससे सरकार संतुष्ट हो. स्कूल पर लगे आरोपों के सिद्ध होने के बाद दिल्ली सरकार ने स्कूल के मैनेजमेंट को टेकओवर करने का निर्णय लिया है. दिल्ली स्कूल एजुकेशन एक्ट 1973 के तहत स्कूल के मैनेजमेंट को सरकार ने टेकओवर कर लिया है.

Advertisement



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement