AAP को एक और झटका, पार्टी की इकलौती किन्नर पार्षद का इस्तीफा, नई पार्टी से जुड़ीं

दिल्ली की पहली ट्रांसजेंडर पार्षद बॉबी किन्नर ने आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़ दी है और नवगठित इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी (IVP) में शामिल हो गई हैं. उन्होंने नगर निगम में विकास कार्यों की कमी और पार्टी में उपेक्षा का आरोप लगाया. इससे पहले AAP के 15 पार्षद भी इस्तीफा देकर IVP में शामिल हो चुके हैं.

Advertisement
बॉबी किन्नर बॉबी किन्नर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

दिल्ली की राजनीति में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. दिल्ली नगर निगम (MCD) की पहली ट्रांसजेंडर पार्षद बॉबी किन्नर ने आम आदमी पार्टी (AAP) से इस्तीफा दे दिया है और इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी (IVP) में शामिल हो गई हैं. वे सुल्तानपुर माजरा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 43 से पार्षद हैं.

15 पार्षदों ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया था
बॉबी किन्नर AAP की 16वीं ऐसी पार्षद बनी हैं जिन्होंने हाल ही में पार्टी छोड़ी है. इससे पहले 15 पार्षदों ने शनिवार को इस्तीफा देकर IVP बनाने की घोषणा की थी. इन सभी नेताओं ने पार्टी पर उपेक्षा और विकास कार्यों में विफलता का आरोप लगाया है.

Advertisement

विकास का काम नहीं हो रहा
बॉबी किन्नर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'लोग बहुत नाखुश हैं क्योंकि इलाके में कोई विकास कार्य नहीं हो रहा. पार्टी में कोई सुनवाई नहीं होती. जब सदन ही नहीं चलेगा, मुद्दों पर चर्चा नहीं होगी, तो काम कैसे होगा?' उन्होंने बताया कि पार्षदों को अपनी बात कहने का मौका नहीं मिलता और सदन की कार्यवाही कभी-कभी 5 मिनट में ही खत्म हो जाती है.' बॉबी ने यह भी कहा कि उन्होंने पार्टी इसलिए छोड़ी ताकि वे जनता के लिए सही मायनों में काम कर सकें.

'हमारा उद्देश्य राजनीति नहीं, जनसेवा है'
उन्होंने कहा, 'नवगठित इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकेश गोयल ने बताया कि सभी नेताओं के पास दूसरे दलों में जाने का विकल्प था, लेकिन उन्होंने जनता के हित में एक नया मंच खड़ा करना बेहतर समझा. 'हमारा उद्देश्य राजनीति नहीं, जनसेवा है.'

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही में 25 अप्रैल को हुए महापौर चुनाव में बीजेपी के राजा इकबाल सिंह दिल्ली के नए महापौर बने हैं, जिससे दो साल बाद नगर निगम में बीजेपी की वापसी हुई है. बॉबी किन्नर का यह फैसला दिल्ली की नगर राजनीति में एक नए अध्याय की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है, जहां पार्षद अब अलग पार्टी बनाकर जनता के मुद्दों को उठाने की बात कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement