दिल्लीः शाहीन बाग में फर्नीचर की दुकान में लगी आग, मौके पर 4 दमकल गाड़ियां

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में रविवार शाम फर्नीचर की एक दुकान में आग लग गई. अग्निशमन विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
अग्निशमन विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश करते (फोटो-पुनीत शर्मा) अग्निशमन विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश करते (फोटो-पुनीत शर्मा)

पुनीत शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST

  • रविवार शाम फर्नीचर की एक दुकान में आग लगी
  • आग लगने के कारणों का अभी नहीं चला है पता

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में रविवार शाम फर्नीचर की एक दुकान में आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियां पहुंच चुकी हैं. अग्निशमन विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि शाहीन बाग में सात नंबर ठोकर पर यह आग लगी है. आग लगने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल है. आग लगने की वजह से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

शाहीन बाग में फर्नीचर की दुकान में लगी आग की चश्मदीद की भेजी तस्वीर

आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. अग्निशमन विभाग के कर्मचारी फौरान आग पर काबू पाने में जुट गए. आग की वजह से दुकान में काफी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी कुछ सामने नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement