दिल्ली: अशोक विहार के पास Banquet Hall में लगी आग, 1 की मौत, CM केजरीवाल ने किया ट्वीट

दिल्ली के अशोक विहार इलाके में एक बैंक्वेट हॉल में आग लग गई, जिसमें जलकर एक शख्स की मौत हो गई. आग इतनी भीषण थी कि दमकल की 12 गाड़ियों ने उस पर काबू पाया,.

Advertisement
अशोक विहार के पास बैंक्वेट हॉल में आग पर काबू पाते फायर कर्मचारी. अशोक विहार के पास बैंक्वेट हॉल में आग पर काबू पाते फायर कर्मचारी.

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:16 AM IST
  • जीटी करनाल रोड पर है बैंक्वेट हॉल
  • कुछ दिन पहले ही मुडंका में हुआ था अग्निकांड

दिल्ली के मुंडका में हाल ही में हुए भीषण अग्निकांड के बाद भी इस तरह के वाकये कम नहीं हो रहे हैं. मंगलवार को दिल्ली के अशोक विहार इलाके में एक बैंक्वेट हॉल में आग लग गई. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. आग इतनी भीषण थी कि दमकल की 7 गाड़ियों ने उस पर काबू पाया. 

आग लगने की सूचना भारत नगर पुलिस स्टेशन को पीसीआर कॉल के जरिए 17 मई की शाम 5.53 मिनट पर मिली थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि आग जीटीके औद्योगिक क्षेत्र के अटलाटिस बैंक्वेट हॉल में लगी है.

Advertisement

शुरुआत में आग ग्राउंड फ्लोर में लगी थी, देखते ही देखते वो बिल्डिंग की चारों मंजिलों तक पहुंच गई. घटना के दौरान बिल्डिंग के पहले फ्लोर पर हॉल का मैनेजर फंस गया. 30 वर्षीय हर्ष चोपड़ा बेहोश मिला था, जिसे फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची दमकल की सात गाड़ियों नो आग पर काबू पा लिया. साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन भी पूरा कर लिया गया है.

सीएम केजरीवाल ने भी किया ट्वीट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस हादसे पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि वो सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. दमकलकर्मी आग बुझाने और सभी की जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि वे स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं.

बता दें कि राजधानी दिल्ली के पश्चिमी इलाके में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास स्थित 4 मंजिला कमर्शियल बिल्‍ड‍िंग में 13 मई की शाम आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई थी और 19 लोग झुलस गए थे. आग बिल्डिंग की पहली मंजिल से लगनी शुरू हुई थी. जहां सीसीटीवी कैमरा और राउटर निर्माता कंपनी Cofe Impex Private Limited का दफ्तर था. आग बुझाने के काम में 30 से अधिक दमकल वाहनों को लगाया गया था.

Advertisement

इस आगजनी में कंपनी मालिक वरुण और हरीश गोयल के पिता अमरनाथ की भी मौत हो गई थी. बताया गया कि जिस वक्त आग लगी, उस समय मोटिवेशनल स्पीच चल रही थी, और अमरनाथ वहां मौजूद थे. वह आग में फंसे और निकल नहीं पाए. बुजुर्ग अमरनाथ गोयल भी दूसरे लोगों की तरह आग में काफी ज्यादा झुलस गए थे और अस्पताल में उनकी मौत हो गई.उधर, कमर्शियल बिल्‍ड‍िंग में कंपनी चलाने वाले मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. दोनों को पुलिस गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement