LIVE: गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का जाम खत्म, खोली गई दिल्ली से UP आने वाली सड़क

सर्दी के बीच किसान मोर्चे पर डटे हैं. आज भारत बंद से विरोध और कल सरकार के साथ छठे दौर की बातचीत है. किसान भी आखिरी दौर की रणनीति बना रहे हैं. इस बीच कई बॉर्डर आज भी बंद है.

Advertisement
किसानों ने आज बुलाया है भारत बंद (फाइल फोटो-PTI) किसानों ने आज बुलाया है भारत बंद (फाइल फोटो-PTI)

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST
  • किसान आंदोलन का आज 13वां दिन
  • किसानों ने आज बुलाया है भारत बंद
  • दिल्ली-NCR में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

भारत बंद के एलान के बीच दिल्ली सीमा पर डटे किसानों के आंदोलन का आज 13वां दिन है. सर्दी के बीच किसान मोर्चे पर डटे हैं. आज भारत बंद से विरोध और कल सरकार के साथ छठे दौर की बातचीत है. किसान भी आखिरी दौर की रणनीति बना रहे हैं. इस बीच कई बॉर्डर आज भी बंद है. मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की.

Advertisement

दोपहर 12 बजे दिल्ली पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि किसानों के प्रदर्शन के कारण चिल्ला बॉर्डर के दोनों लेन को बंद कर दिया गया है. लोगों से डीएनडी रूट से सफर करने की सलाह दी गई है. इस बीच गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने जाम खत्म कर दिया है. इसके साथ ही दिल्ली से यूपी आने वाली सड़क को खोल दिया गया है. हालांकि, दिल्ली जाने वाली सड़क अभी भी बंद है.

इससे पहले दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, टिकरी, झरोदा, धनसा बॉर्डर को बंद कर दिया गया है. बदुसराय बॉर्डर सिर्फ छोटी गाड़ियों जैसे- कार और टू-व्हीलर के लिए खोला गया है, जबकि झटीकरा बॉर्डर को सिर्फ टू-व्हीलर के लिए खोला गया है. आज दौराला, कापसहेड़ा, राजोकरी एनएच-8, बिजवासन/बाजघेरा, पालम विहार और दुंदाहेड़ा बॉर्डर खुला है.

Advertisement

किसानों के आंदोलन को देखते हुए गुरुग्राम प्रशासन मुस्तैद है और आधा दर्जन रूट्स को डायवर्ट किया गया है. डीसीपी ट्रैफिक डीके भारद्वाज की माने तो के.एम.पी.ए, खेड़कीदौला टोल, हीरो होंडा चौक, राजीव चौक, इफ्को चौक के अलावा शंकर चौक पर ट्रैफिक रूट्स को डायवर्ट किया गया है. साथ ही ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है. 

किसानों ने गाजियाबाद से दिल्ली आने वाली एनएच-24 पर भी जाम लगाया है. इस वजह से एनएच-24 की एक लेन को बंद कर दिया गया है. पुलिस ने लोगों से डीएनडी/अप्सरा/भोपुरा रूट से सफर करने की सलाह दी है. इसके साथ ही किसान प्रदर्शनकारियों द्वारा आज भारत बन्द के ऐलान के बाद गाजियाबाद में पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर है.

देखें: आजतक LIVE TV 

गाजियाबाद पुलिस की इंटेलिजेंस विंग को सक्रिय किया गया है. भारत बंद को लेकर गाजियाबाद पुलिस आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर नजर बनाए हुए है. गाजियाबाद में सेक्टर स्कीम लागू की गयी है, जिसके चलते जिले को 7 जोन और 14 सेक्टर में बांटा गया है. सभी जोन और सेक्टर में मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है.

किसानों के प्रदर्शन के कारण सिंधु, औचंडी, पिओ मनियारी, मंगेश बॉर्डर को बंद कर दिया गया है. साथ ही एनएच-44 भी बंद है. लोगों से लामपुर, सफियाबाद, साबोली बॉर्डर से सफर करने की सलाह दी गई है. किसानों के प्रदर्शन और भारत बंद को लेकर फरीदाबाद पुलिस पूरी तरह से चाक-चौबंद है.

Advertisement

फरीदाबाद पुलिस का कहना है कि बंद में किसी भी तरह की कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा. पुलिस का कहना है कि उनके पास काफी काफी संख्या में बल मौजूद है. इसके अलावा सीआरपीएफ और आईआरबी मौजूद है. लिहाजा किसी भी तरह की कानून व्यवस्था संबंधित दिक्कत नहीं आएगी.

किसान आंदोलन के कारण गौतम बुद्धनगर में धारा 144 लागू कर दी गई है. गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने कोरोना महामारी का हवाला देते हुए धारा 144 लागू की है, जो दो जनवरी 2021 तक लागू रहेगी. इस दौरान नोएडा में बिना इजाजत के जुलूस नहीं निकाला जा सकता है और न कोई चक्का जाम कर सकेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement