Delhi: जिम में वर्कआउट करते समय ट्रेडमिल में दौड़ा करंट, इंजीनियर की मौत

नई दिल्ली के रोहिणी में जिम में वर्कआउट करते समय ट्रेडमिल में करंट दौड़ गया. इससे युवक की मौत हो गई. इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई. पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर जिम संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
 सक्षम प्रूथी. (File Photo)  सक्षम प्रूथी. (File Photo)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

राजधानी दिल्ली के रोहिणी में जिम में वर्कआउट (Workout in GYM) करते समय ट्रेडमिल (Tredmill) में करंट आ गया, जिससे युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. इस मामले में जिम संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना दिल्ली के रोहिणी की है. रोहिणी सेक्टर 19 में रहने वाला सक्षम प्रूथी रोहिणी इलाके में ही जिम्प्लेक्स फिटनेस जोन में एक्सरसाइज करने जाता था. सक्षम ने बीटेक कर रखा था. वह गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करता था. मंगलवार सुबह करीब 7.30 बजे जब सक्षम एक्सरसाइज कर रहा था, उसी दौरान ट्रेडमिल में करंट दौड़ गया.

Advertisement

अस्पताल में डॉक्टरों ने सक्षम को मृत घोषित किया

सक्षम ट्रेडमिल पर रनिंग करने के बाद रेस्ट के लिए ट्रेडमिल नंबर दो और तीन के बीच में बैठा था. तभी वह पीछे की ओर गिर गया. इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई. जिम में वर्कआउट कर रहे अन्य लोगों ने तुरंत ट्रेडमिल का स्विच बंद किया और लोगों की मदद से सक्षम को उठाकर सीआर दिया. इस बीच शरीर में कोई हरकत नहीं होने पर तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सक्षम को मृत घोषित कर दिया.

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सका. सक्षम इंजीनियर था. वह अपने पिता का इकलौता बेटा था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

Advertisement

घटना को लेकर पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस का कहना है कि सक्षम की मौत ट्रेडमिल में करंट आने की वजह से हुई. जिम में जब वह वर्कआउट कर रहा था, उसी वक्त ट्रेडमिल में करंट आ गया. सक्षम करंट की चपेट में आ गया. इस मामले में सक्षम के परिजनों की शिकायत पर जिम संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि लपरवाही से मौत की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी जिम संचालक अनुभव दुग्गल को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement