'काली माता की पूजा के बाद...', महुआ के वीडियो पर क्या बोले दिल्ली में बंगाली मार्केट के मछली विक्रेता

दिल्ली के सीआर पार्क स्थित मछली बाजार में पिछले कुछ दिनों से विवाद की स्थिति बनी हुई है. तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने इस मामले में सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपनी चिंता जाहिर की. आजतक ने ग्राउंड पर पहुंचकर मामले को समझने की कोशिश की. मामले की पुलिस ने पहले ही जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
सीआर पार्क से आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट सीआर पार्क से आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

दिल्ली के चित्तरंजन पार्क के मछली बाजार में पिछले कुछ दिनों से हंगामा मचा हुआ है. इस विवाद की शुरुआत कथित रूप से तब हुई जब तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कुछ लोगों द्वारा बाजार में मांस और मछली की दुकानों पर आपत्ति जताई जा रही थी. इस वीडियो में युवकों को यह कहते हुए देखा गया था कि बाजार में मंदिर के पास इस तरह की दुकानों का होना सही नहीं है.

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पर चर्चा तेजी से फैल गई. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया कि "बीजेपी के गुंडे" मछली खाने वाले बंगालियों को धमका रहे हैं. उनके मुताबिक, चित्तरंजन पार्क के बंगाली समुदाय ने पिछले 60 वर्षों में इस तरह की घटना नहीं देखी है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के CR पार्क में मीट और मछली की दुकानें बंद, महुआ मोइत्रा का दावा...BJP ने किया पलटवार 

वायरल वीडियो में नजर आने वाले शख्स ने क्या बताया?

आजतक ने इस मामले की तह तक जाने के लिए बाजार में मौजूद विक्रेताओं से बात की. देवेंदु दास और जयदेव दास - इस बाजार में वर्षों से अपनी मछली की दुकान चला रहे हैं, कहते हैं, "कुछ युवक उनसे बातचीत करने आए थे और मंदिर के पास मांस और मछली की दुकान होने पर आपत्ति जताई थी."

Advertisement

 बातीच में उसी शख्स ने बताया कि उन्हें किस तरह की बातें कही गई थी. शख्स ने बताया कि 15 दिनों में वे लड़के (वायरल वीडियो में नजर आने वाले तीन लड़के) आए थे, जिन्होंने इंटरव्यू और वीडियोग्राफी की थी.

दुकान शुरू करने से पहले करते हैं काली माता की पूजा!

देवेंदु दास ने बताया कि उन्होंने युवकों से कहा कि वे भी धार्मिक मान्यताओं का सम्मान करते हैं और अपनी दुकान शुरू करने से पहले काली माता की पूजा करते हैं. जयदेव दास का कहना है कि युवकों ने किसी राजनीतिक पार्टी का नाम नहीं लिया, लेकिन यह जरूर कहा है कि अगर उनकी दुकान हटाई नहीं गई तो वे मंदिर के सामने 50 लोगों को जमा करके हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.

यह भी पढ़ें: महाकुंभ से लौटते समय JMM सांसद महुआ माजी की कार का एक्सीडेंट, हाथ में फ्रैक्चर

वायरल वीडियो के चलते पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस यह समझने की कोशिश कर रही है कि इन युवकों का उद्देश्य क्या था और इस विवाद की वजह क्या है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement