कोरोना की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण का कहर झेलने वाली देश की राजधानी इन दिनों बड़ी राहत से गुज़र रही है. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में दर्ज होने वाले कोरोना मामलों की संख्या 20 से कम है. हालांकि दिल्ली में कोरोना के सुधरते हालात के बीच मंगलवार को ICMR पोर्टल पर जोड़े गए कोरोना मामलों ने अचानक दिल्ली वालों की चिंता बढ़ा दी.
दरअसल, 24 अगस्त को ICMR पोर्टल पर 100 से ज़्यादा कोरोना मामले जोड़े गए थे. जबकि 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 39 मामले ही दर्ज हुए हैं. दोनों आंकड़ों को जोड़ दिया जाए तो संख्या 150 से अधिक तक पहुंच जाती है. हालांकि यहां दिल्ली वालों को घबराने की आवश्यकता बिल्कुल नहीं है.
'आजतक' द्वारा मंगलवार के दिल्ली हेल्थ बुलेटिन का आकलन करने पर पता चला कि मंडोली जेल द्वारा ICMR पोर्टल पर पिछले कई हफ़्तों के 112 कोरोना मामलों को देरी से जोड़ा गया है. ये आंकड़े पिछले कई हफ्तों में जुटाए गए मामले हैं जिन्हें मंगलवार के हेल्थ बुलेटिन में जारी किया गया है. पिछले 24 घण्टे में 64,810 टेस्ट हुए और इनमें से 39 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
क्लिक करें- दिल्ली में स्कूल खोलने को एक्सपर्ट कमेटी की हरी झंडी, बच्चों की क्लास को लेकर ये फैसला
इसके अलावा एक बड़ी राहत की बात ये है कि राजधानी में लगातार पांचवें दिन कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. आपको बता दें कि अन्य राज्यों की तरह दिल्ली में भी कोरोना से हालात बेहतर हुए हैं. दिल्ली में 24 अगस्त को कोरोना संक्रमण दर 0.06 फीसदी दर्ज हुई और सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 411 है. इस समय दिल्ली में होम आइसोलेशन में 106 कोरोना मरीज़ों का इलाज चल रहा है.
दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.28 फीसदी है, जबकि रिकवरी दर 98.22 फीसदी है. दिल्ली में कोरोना मामलों का कुल आंकड़ा 14,37,485 है, तो 14,11,995 मरीज़ कोरोना से ठीक हुए हैं. देश की राजधानी में अबतक 25,079 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है. वहीं, कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,52,07,663 तक पहुंच गया है. दिल्ली में फ़िलहाल कंटेंनमेंट जोन्स की संख्या 220 है.
इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि भले ही सकारात्मकता दर बहुत कम है, लेकिन दिल्ली सरकार पूरी सावधानी बरत रही है. दिल्ली सरकार संभावित तीसरी कोविड-19 की लहर के प्रकोप से बचाने के लिए लगातार काम कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने तीसरी लहर के प्रकोप से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में भी बताया कि 12 हजार आईसीयू सहित 37 हजार कोविड-19 बेड तैयार किए जा रहे हैं. आवश्यक दवाओं के साथ-साथ मेडिकल ऑक्सीजन की क्षमता को भी बढ़ाया जा रहा है. बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी केजरीवाल सरकार विशेष इंतजाम कर रही है. सरकार कोविड-19 की स्थिति पर कड़ी नज़र रखे हुए है.
सत्येंद्र जैन ने कहा कि हम सभी आवश्यक व्यवस्था कर रहे हैं, लेकिन हमारा विशेष ध्यान यह सुनिश्चित करने पर है कि दिल्ली में तीसरी लहर पैदा ही न हो. स्थिति को बेहतर बनाने के लिए वैक्सीन प्रमुख हथियार है. प्रत्येक गुजरते दिन के साथ टीकों की आपूर्ति बढ़ाई जानी चाहिए, ताकि टीकाकरण में तेजी आएगी एवं स्थिति और बेहतर होती जाएगी. कोविड-19 के खिलाफ तैयारियों के बारे में बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं के उत्पादन को बढ़ाने का निर्देश दिया है. किसी भी कंपनी को किसी भी दवा के लिए अतिरिक्त राशि लेने का कोई अधिकार नहीं है.
दिल्ली में पिछले एक हफ़्ते का कोरोना का हाल-
23 अगस्त को दिल्ली में 46,251 टेस्ट हुए जिनमें से 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. सोमवार को संक्रमण दर 0.04% दर्ज हुई थी. वहीं, इस दिन कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई, जबकि 41 मरीज़ ठीक हुए थे.
22 अगस्त को दिल्ली में 53,624 टेस्ट हुए जिनमें से 24 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. रविवार को संक्रमण दर 0.04% दर्ज हुई थी. वहीं, इस दिन कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई जबकि 56 मरीज़ ठीक हुए थे.
21 अगस्त को दिल्ली में 59,740 टेस्ट हुए जिनमें से 19 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. शनिवार को संक्रमण दर 0.03% दर्ज हुई थी. वहीं, इस दिन कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई जबकि 48 मरीज़ ठीक हुए थे.
20 अगस्त को दिल्ली में 73,718 टेस्ट हुए जिनमें से 57 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. शुक्रवार को संक्रमण दर 0.08% दर्ज हुई थी. वहीं, इस दिन भी कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई जबकि 46 मरीज़ ठीक हुए थे.
19 अगस्त को दिल्ली में 69,160 टेस्ट हुए जिनमें से 25 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. गुरुवार को संक्रमण दर 0.04% दर्ज हुई थी. इस दिन कोरोना से 2 मौत हुई और 2 मरीज़ ही ठीक हुए थे.
18 अगस्त को दिल्ली में 66,445 टेस्ट हुए जिनमें से 36 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. बुधवार को संक्रमण दर 0.05% दर्ज हुई थी. वहीं, इस दिन कोरोना से 4 मौत हुई और 76 मरीज़ ठीक हुए थे.
17 अगस्त को दिल्ली में 53,345 टेस्ट हुए जिनमें से 38 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. मंगलवार को संक्रमण दर 0.07% दर्ज हुई थी. वहीं, इस दिन कोरोना से 4 मौत हुई और 30 मरीज़ ठीक हुए थे.
Delhi Corona Update: दिल्ली में 24 घंटे में 67 कोरोना केस, 3 मरीजों ने गंवाई जान
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कम होते प्रकोप के बीच राजधानी में स्कूल खोले जाएं या नहीं इसे लेकर एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट सामने आ चुकी है. 'आजतक' को मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में स्कूल खोलने को लेकर दिल्ली सरकार की एक्सपर्ट कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है. सूत्रों के मुताबिक कमेटी की सिफारिश है कि :
- सभी क्लास के लिए स्कूल खोले जाएं
- चरणबद्ध तरीके से स्कूल को खोला जाए
- सबसे पहले बड़ी क्लास के छात्रों के लिए खोले जाएं स्कूल
- उसके बाद मिडिल और आखिर में प्राइमरी क्लास खोली जाएं
कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर, अब स्कूल खोलने को लेकर दिल्ली सरकार DDMA की बैठक में फैसला लेगी. दिल्ली सरकार ने दिल्ली के छात्रों, शिक्षकों और टीचर्स से स्कूल खोलने या नहीं खोलने के सुझाव भी मांगे थे. आपको बता दें कि दिल्ली में स्कूल खोलें जाएं या नहीं विशेषज्ञों की एक कमेटी ने आकलन किया है. DDMA की बैठक में कमेटी गठित करने का फैसला लिया गया था. कमेटी में शिक्षा और स्वास्थ्य विभागों के अधिकारियों के साथ विशेषज्ञ शामिल थे. कमेटी द्वारा दी गई सलाह के मुताबिक स्कूलों के लिए एसओपी बनाना, एसओपी का पालन करने और लागू करने के लिए स्कूलों की तैयारी पर सुझाव देना शामिल है.
कमेटी द्वारा योजना का मूल्यांकन और अंतिम रूप देने की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी. साथ ही, कमेटी के मकसद स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों का टीकाकरण, छात्रों के माता-पिता की चिंताओं को दूर करना और सभी की भागीदारी होना सुनिश्चित करना होगा. इसके बाद ही स्कूल खोलने के सम्बंध में निर्णय लिया जाएगा. बता दें कि दिल्ली से सटे राज्यों में स्कूल खुल गए हैं. उत्तरप्रदेश, हरियाणा के अलावा पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल कोरोना के कम होते मामलों की वजह से स्कूल खोलने का फैसला कर चुके हैं.
पंकज जैन