दिल्ली: कोरोना काल में बढ़े हुए बिजली के फिक्स्ड चार्ज के खिलाफ BJP करेगी प्रदर्शन

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर का कहना है कि फिक्स चार्ज को कंज्यूम के साथ जोड़कर देखना चाहिए. जब लॉकडाउन में बिजली का उपयोग ही नहीं हुआ तो फिर चार्ज का क्या मतलब है.

Advertisement
बीजेपी ने की प्रदर्शन की घोषणा (फाइल फोटो) बीजेपी ने की प्रदर्शन की घोषणा (फाइल फोटो)

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

  • बीजेपी ने किया प्रदर्शन का ऐलान
  • फिक्स्ड चार्ज के खिलाफ होगा प्रदर्शन

कोरोना काल में बढ़े हुए बिजली के फिक्स्ड चार्ज के खिलाफ बीजेपी प्रदर्शन करेगी. दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन मालवीय नगर के सामने बीजेपी ने शुक्रवार को प्रदर्शन का ऐलान किया. यहां पर 50 कार्यकर्ता शामिल होंगे. राजधानी की 70 विधानसभाओं में ये प्रदर्शन होगा. हर विधानसभा क्षेत्र में 25 कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे.

Advertisement

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर का कहना है कि फिक्स चार्ज को कंज्यूम के साथ जोड़कर देखना चाहिए. जब लॉकडाउन में बिजली का उपयोग ही नहीं हुआ तो फिर चार्ज का क्या मतलब है.

ये भी पढ़ें- ऑडियो पर दो FIR, केंद्रीय मंत्री शेखावत से पूछताछ के लिए दिल्ली रवाना हुई राजस्थान SOG

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की तरह दिल्ली सरकार को भी रियायत देनी चाहिए. नॉर्थ दिल्ली स्थायी समिति के डिप्टी चेयरमैन विजेंद्र यादव का कहना है कि बवाना में माइक्रो इंडस्ट्री हैं जो MSME से भी छोटी हैं. बिना सरकारी रियायत कारखानों को चारों तरफ से टैक्स की मार पड़ रही है. पहले लॉकडाउन फिर लेबर के चले जाने और अब फिक्सड चार्ज ने कारोबार की कमर तोड़ दी है.

ये भी पढ़ें- 124A: जिस धारा को खत्म करने का वादा किया था, राजस्थान में वही इस्तेमाल कर रही कांग्रेस

Advertisement

उद्यमी तजिंदर सिंह ने कहा कि इंडस्ट्री के लिए लेबर बहुत जरूरी है. उनको ये भी लग रहा है कि लेबर अब 6 महीने तक वापस नहीं लौटने वाला. ऐसे में बिना सरकारी रियायत के फैक्ट्री मालिक टैक्स की मार झेलने को मजबूर हैं. कारोबारियों को बवाना में मेंटेनेंस टैक्स, वाटर टैक्स, सीवर टैक्स, लीज कमर्शियल हाउस टैक्स, एनडीपीएल का फिक्स चार्ज देना पड़ रहा है.

सतीश मित्तल का कहना है उनका फिक्स्ड चार्ज लाखों रुपये का है. सभी लेबर चले गए तो फैक्ट्री पर ताला जड़ना पड़ा और अब फिक्स्ड चार्ज के लिए खुद की गाड़ी भी बेच डाली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement