कोरोना का संकट अभी देश में खत्म नहीं हुआ है, हर दिन नए मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है. राजधानी दिल्ली में भी हालात अभी भी नाज़ुक ही हैं. बीते दिन भी दिल्ली में 300 से अधिक लोगों की जान चली गई, हालांकि कुछ हदतक नए मामलों की संख्या में थोड़ी गिरावट दर्ज़ की गई.
बीते दिन दिल्ली में 19133 नए केस दर्ज़ किए गए, जबकि 335 लोगों की मौत हुई. अभी भी दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 90 हज़ार के आसपास बनी हुई है.
दिल्ली सीएम ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद
कोरोना संकट के बीच दिल्ली का ऑक्सीजन संकट भी लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. बीते दिन सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने जानकारी दी कि उसने दिल्ली को 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मुहैया कराया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है, ऑक्सीजन के लिए धन्यवाद दिया है और अब दिल्ली के कोटे में कमी ना करने को कहा है.
हालांकि, दिल्ली के हाल अभी भी पूरी तरह से सुधरे नहीं हैं. बेड्स, ऑक्सीजन को लेकर ज़मीनी स्तर पर हालात वैसे ही नज़र आते हैं. दूसरी ओर वैक्सीनेशन का काम दिल्ली में लगातार जारी है, लेकिन इसकी रफ्तार अभी धीमी ही है.
दिल्ली ने बीते दिन कोविड को लेकर सख्त फैसले भी लिए हैं. अब आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से दिल्ली आने वाले लोगों को 14 दिन के लिए क्वारनटीन रहना होगा. हालांकि, अगर कोई पूर्ण रूप से वैक्सीनेटेड है और RT-PCR रिपोर्ट नेगेटिव दिखाता है तो उसे सात दिन क्वारनटीन रहना होगा. दोनों राज्यों में कोविड के नए स्ट्रेन मिलने के बाद ये फैसला लिया गया है.
aajtak.in