सीएम हाउस की CCTV फुटेज पर सवाल, संजय सिंह ने की जांच कराने की मांग

आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री आवास में लगे हुए सीसीटीवी का वक्त बदल दिया गया और इस में छेड़छाड़ कर फुटेज को रिलीज किया गया.

Advertisement
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते संजय सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस करते संजय सिंह

अंकित यादव

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:20 AM IST

दिल्ली में मुख्य सचिव के साथ मारपीट के मामले में पहला सुराग सीसीटीवी से मिला था जिसमें मुख्य सचिव अरविंद केजरीवाल के घर से बाहर जाते हुए नजर आ रहे थे. इस फुटेज में वक्त रात 11:30 बजे का दिख रहा था, आम आदमी पार्टी की तरफ से यह CCTV जारी किया गया था और बताया गया था कि मुख्य सचिव महज 7 मिनट में रात 11:30 बजे मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकल गए थे ऐसे में 12:00 बजे रात तक रुकने की बात पूरी तरह से झूठ है.

Advertisement

दरअसल एक तरफ आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री के सलाहकार वीके जैन के पहले बयान को ही मान्य घोषित किया लेकिन उस बयान में भी मुख्यमंत्री के सलाहकार वीके जैन ने कहा कि मुख्य सचिव रात के 12:05 पर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे. यही दावा मुख्य सचिव ने भी अपनी FIR में किया है, लेकिन दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से साफ नजर आ रहा है मुख्य सचिव 11:30 पर मुख्यमंत्री आवास से जा चुके थे, अब सवाल यही उठ रहे हैं कि क्या CCTV के वक्त के साथ छेड़छाड़ की गई है.

कपिल ने लगाया आरोप

आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री आवास में लगे हुए सीसीटीवी का वक्त बदल दिया गया और इस में छेड़छाड़ कर फुटेज को रिलीज किया गया. दरअसल मुख्य सचिव की एमएलसी रिपोर्ट में भी मारपीट 12:00 बजे के बाद की बताई गई है ऐसे में मुख्यमंत्री आवास की ओर से जारी की गई सीसीटीवी फुटेज के वक्त को लेकर भ्रम पैदा हो रहा है.

Advertisement

फुटेज की जांच की मांग

वीके जैन के बयान को लेकर जब AAP सांसद संजय सिंह से सवाल किया तो उनका कहना था कि हो सकता है वीके जैन ने वक्त ना देखा हो या उन्हें थोड़ा बहुत भ्रम हो ऐसे में दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री आवास की सीसीटीवी की जांच करें, हम इसके लिए तैयार हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement