दिल्ली में आने वाले कुछ ही महीनों में विधानसभा के लिए चुनाव होने जा रहे हैं. इस बीच राजनीतिक दल भी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) आज से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कर रही है.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, 'हम 'अच्छे बीते 5 साल, लगे रहो केजरीवाल' कैंपेने की आज से शुरुआत कर रहे हैं. कल से 70 विधानसभा क्षेत्रों में दो दिन तक अलग-अलग वार्ड में पदयात्रा निकाली जाएगी. 24 दिसंबर को सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया जाएगा. रिपोर्ट कार्ड को 34 लाख घरों तक पहुंचाया जाएगा और 7 टाउन हॉल मीटिंग की जाएगी.'
माना जा रहा है कि फरवरी 2020 में दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव हो सकते हैं. फिलहाल दिल्ली में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस तीन मुख्य पार्टियां चुनावी मैदान में दिखाई दे रही हैं.
AAP और आईपैक का साझा कैंपेन
प्रशांत किशोर पहली बार आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार का काम देख रहे हैं. आम आदमी पार्टी का कहना है कि उसकी अपनी चुनावी तैयारियां और प्रचार चलते रहेंगे और प्रशांत किशोर की कंपनी अपने तरीके से ब्रांड केजरीवाल को आगे रखते हुए आम आदमी पार्टी प्रचार कैंपेन चलाएगी.
2015 में AAP को 67 सीटें
बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा क्षेत्र हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को लोगों ने बंपर वोट दिए थे. जिसके चलते आम आदमी पार्टी 67 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई थी. वहीं दिल्ली में सबसे ज्यादा वक्त तक शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी 2015 के चुनाव में एक भी सीट जीतने में सफल नहीं हो सकी थी.
ईशा गुप्ता