Delhi Crime: छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास स्कॉर्पियो पर 10 राउंड फायरिंग से दहशत, गंभीर रूप से घायल हुआ युवक

दक्षिण दिल्ली के छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास गुरुवार दोपहर स्कॉर्पियो गाड़ी पर दिनदहाड़े 10 राउंड फायरिंग की गई. गोली लगने से अरुण लोहिया नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस का कहना है कि यह गैंगवॉर नहीं, बल्कि आपसी रंजिश का मामला है. पुलिस और क्राइम टीम मौके पर जांच में जुटी है.

Advertisement
दिल्ली में दिनदहाड़े हुई फायरिंग दिल्ली में दिनदहाड़े हुई फायरिंग

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 15 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

दक्षिण दिल्ली के पॉश इलाके में गुरुवार को दिनदहाड़े हुई फायरिंग से दहशत फैल गई. छतरपुर मेट्रो स्टेशन और पुलिस बूथ के ठीक सामने एक स्कॉर्पियो गाड़ी पर हथियारबंद बदमाशों ने करीब 10 राउंड फायरिंग की. गोली लगने से गाड़ी सवार अरुण लोहिया गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है. यह वारदात साउथ दिल्ली के महरौली थाना क्षेत्र के कमांडर चौक के पास हुई.

Advertisement

हथियारबंद बदमाशों ने की 10 राउंड फायरिंग

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. डीसीपी साउथ अंकित चौहान और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है. मौके पर क्राइम टीम को भी बुलाया गया है जो सबूत जुटाने में लगी है.

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह गैंगवॉर का मामला नहीं है, बल्कि आपसी दुश्मनी का नतीजा है. डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि आरोपी और पीड़ित एक-दूसरे को जानते हैं और एक ही गांव के रहने वाले हैं.

अरुण लोहिया नाम का युवक घायल

फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हमलावरों की पहचान में जुटी है. दिनदहाड़े ऐसी वारदात ने लोगों को डरा दिया है और इलाके में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Advertisement

(रिपोर्ट- अमरदीप सिंह)
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement