दिल्ली कैंट केस: परिवार की सहमति से हुआ नाबालिग लड़की के शव के अवशेष का अंतिम संस्कार

दिल्ली कैंट इलाके में जिस नाबालिग बच्ची की मौत हुई थी, उसके शव के अवशेषों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में परिवार की सहमति से अंतिम संस्कार हुआ है.

Advertisement
श्मशान घाट के बाहर बड़ी संख्या में थी पुलिसबल की तैनाती. (सांकेतिक तस्वीर-PTI) श्मशान घाट के बाहर बड़ी संख्या में थी पुलिसबल की तैनाती. (सांकेतिक तस्वीर-PTI)

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:29 AM IST
  • परिवार की सहमति से हुआ अंतिम संस्कार
  • श्मशान घाट के बाहर हुआ विरोध प्रदर्शन
  • मौके पर भारी पुलिसबल की थी तैनाती

दिल्ली कैंट इलाके में जिस 9 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध मौत हुई थी, उस बच्ची के अवशेषों का अंतिम संस्कार करा दिया गया है. दिल्ली पुलिस काकहना है कि लड़की के घरवालों ने अस्पताल में डॉक्टरों से अवशेष लिया, जिसके बाद वे पुराने नंगल श्मशान में अवशेषों को लेकर आए. 15-20 परिचितों की मौजूदगी में बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया.  इस बात की जानकारी डीएसपी अंकित प्रताप सिंह ने दी.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के मुताबिक दाह संस्कार के दौरान धरना प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों ने शवदाह केंद्र में जबरन जाने की कोशिश की लेकिन परिजनों ने इसकी अनुमति नहीं दी, जिसके बाद पुलिस ने लोगों को वहां से वापस भेज दिया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस विरोधी नारे लगाए और बाहर निकल गए. 

श्मशान घाट में भीड़ के घुसने और किसी भी तरह के संघर्ष की स्थिति से बचने के लिए पुलिसकर्मियों को गेट के बाहर तैनात किया गया था. दाह संस्कार होने के बाद बच्ची के माता-पिता अपने घर चले गए, क्योंकि वे आशंका जता रहे थे कि दाह संस्कार का विरोध कर रहे लोग घेर सकते हैं.

दिल्ली कैंटः उलझा हुआ है नाबालिग से रेप और मर्डर का मामला, क्या इंसाफ दिला पाएगी पुलिस?

दिल्ली पुलिस की अपील- अफवाहें न फैलाएं

दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहें न फैलाएं और मामले पर राजनीति न करें. यह मामला बेहद संवेदनशील है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है. दरअसल इस मामले पर अब पूरे देश की नजर है. इस केस को लेकर व्यापक विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं.

Advertisement

क्या है पूरा केस?

दिल्ली कैंट इलाके में एक 9 साल की बच्ची की लाश 1 अगस्त को मिली थी. बच्ची की मौत रहस्यमी हालत में हुई थी. बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या की आशंका जताई गई थी. वारदात वाले ही दिन, रात में बच्ची का अंतिम संस्कार किया गया था. दाह संस्कार के बाद विवाद हुआ था. विपक्ष ने भी रेप की वारदात के सामने आने के बाद प्रदर्शन किया था. पुलिस ने एसटी/एससी एक्ट, पॉक्सो समेत कई मामलों के तहत केस दर्ज किया है. कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement