दिल्ली: थप्पड़ कांड के बाद सरिता चौधरी की संयोजक पद से छुट्टी

देश की राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दफ्तर में हुए हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद दिल्ली बीजेपी ने पूर्व मेयर सरिता चौधरी को बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के प्रकल्प संयोजक के पद से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

रोहित मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

  • चौधरी को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के प्रकल्प संयोजक पद से हटाया गया
  • दक्षिण दिल्ली की पूर्व मेयर सरिता चौधरी और उनके पति के बीच था विवाद

देश की राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दफ्तर में हुए हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद दिल्ली बीजेपी ने पूर्व मेयर सरिता चौधरी को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के प्रकल्प संयोजक के पद से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया है.

Advertisement

दरअसल, बीजेपी दिल्ली प्रदेश दफ्तर में साउथ दिल्ली की पूर्व मेयर सरिता चौधरी को उन्हीं के पति आजाद सिंह ने थप्पड़ जड़ दिया था, जिसके बाद सरिता ने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस बुला ली थी. इससे पहले बीजेपी थप्पड़ कांड को लेकर सरिता चौधरी के पति और मेहरौली के जिलाध्यक्ष पद से आज़ाद सिंह को भी हटा चुकी है.

मामला गुरुवार का है जब दिल्ली बीजेपी दफ्तर में ही हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था. यहां बीजेपी ऑफिस के अंदर ही सरिता चौधरी और आज़ाद सिंह आपस में भीड़ गए जोकि आपस में पति पत्नी भी हैं और इनका मामला कोर्ट में भी चल रहा है.

दक्षिण दिल्ली की पूर्व मेयर सरिता चौधरी और उनके पति आजाद सिंह का किसी बात पर अचानक विवाद हो गया था. इसके बाद आजाद सिंह ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. मामला अचानक बढ़ गया और इस दौरान सरिता चौधरी ने पुलिस को फोन कर मदद मांग ली. इसके बाद दिल्ली बीजेपी ने इस घटना की जांच के लिए एक कमेटी का गठन भी कर दिया था. बता दें, इससे पहले पार्टी ने कार्रवाई करते हुए आज़ाद सिंह को भी जिलाध्यक्ष पद से हटा दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement